केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति का नीतिगत ब्याज दरों पर फैसला आज गुरुवार को आ गया है. एक बार फिर से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. लगातार छठी बार रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है. आरबीआई ने इसके पहले फरवरी, 2023 में रेपो रेट में बदलाव किया था. मई, 2020 से पिछले साल फरवरी तक आरबीआई ने लगातार नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव किया था, जिसके बाद से इसपर यथास्थिति का रुख बनाए रखा गया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी के संकेत दिखाई दे रहे हैं और MPC अकोमेडिटिव रुख वापस लेने के पक्ष में है. जानिए उनके संबोधन की बड़ी बातें.

RBI MPC Highlights:

  • ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रहेगा. MPC के 6 में से 5 सदस्य दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं हैं. MPC अकोमोडेटिव रुख वापसी के पक्ष में है 
  • ग्लोबल इकोनॉमी से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं, लेकिन हाल के सालों में इंडियन इकोनॉमी का शानदार प्रदर्शन रहा है. घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी रहेगी.
  • महंगाई में गिरावट देखने को मिल रही है. MSF दर 6.75% पर बरकरार है. MPC का महंगाई दर 4% लाने का लक्ष्य है. 2024 में महंगाई में और कमी आने की उम्मीद है.
  • काफी देशों में बढ़ता कर्ज चिंता का विषय है. फिस्कल कंसोलिडेशन पर सरकार का फोकस है. FY24 GDP ग्रोथ अनुमान 7% से बढ़कर 7.3% पर है.
  • FY25 में भी ग्रोथ की रफ्तार बरकरार रहेगी. FY25 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान. Q1FY25 में GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान. Q1FY25 में GDP ग्रोथ 6.7% से बढ़कर 7.2% संभव. Q2FY25 में GDP ग्रोथ 6.8% रहने का अनुमान. Q2FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़कर 6.8%. Q3FY25 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान. Q3FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.4% से बढ़कर 7%. Q4FY25 में GDP ग्रोथ 6.9% रहने का अनुमान है.
  • FY24 के लिए महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान. Q4FY24 महंगाई दर 5.2% से घटकर 5% का अनुमान. FY25 के लिए महंगाई दर 4.5% रहने का अनुमान. Q1FY25 महंगाई दर 5.2% से घटकर 5% का अनुमान. Q2FY25 में CPI 4% पर बरकरार रहने का अनुमान. Q3FY25 महंगाई दर अनुमान 4.7% से घटकर 4.6%. Q4FY25 में महंगाई दर 4.7% रहने का अनुमान है.
  • जरूरत के मुताबिक लिक्विडिटी पर फैसला लेंगे. रुपए में स्थिरता भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का सबूत है. 2 फरवरी तक $62,250 Cr का फॉरेक्स रिजर्व बना हुआ है. FY24, FY25 के लिए चालू खाता घाटा नियंत्रण वाली स्थिति में है.
  • इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म के लिए फ्रेमवर्क की समीक्षा करेंगे. IFSC OTC मार्केट में घरेलू कंपनियां गोल्ड प्राइस को हेज कर सकेंगी.
  • 'Aadhaar; आधारित पेमेंट सिस्टम की सुरक्षा बढ़ाएंगे. डिजिटल ट्रांजैक्शन पर प्रिंसिपल आधारित नियम लाएंगे.