RBI जल्द ही देश के दिग्गज बैंकों पर एक्शन ले सकता है. मामला गुमराह करने वाले होम लोन टॉप अप ऐड्स का है. दरअसल, ऐसे मामले में सामने आए हैं कि देश के दिग्गज बैंक जैसे SBI, HDFC Bank, Axis Bank होम लोन टॉप अप का विज्ञापन भ्रामक तरीके से कर रहे हैं. बैंक्स होम लोन टॉप अप को पर्सनल लोन की तरह ऐडवर्टाइज कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, होम लोन टॉप अप घर की मरम्मत या इंटीरियर के कामों के लिए डिजाइन किया जाता है. ऐसे में टॉप अप लोन का रेट ऑफ इंटरेस्ट पर्सनल लोन ले कम होता है. अगर ग्राहक पर्सनल लोन लेता है तो उसे टॉप अप लोन की अपेक्षा ज्यादा ब्याज भरना होता है. लेकिन देश के दिग्गज बैंक कह रहे हैं कि होम लोन टॉप अप लीजिये और पर्सनल कामों के लिये इस्तेमाल कीजिए. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीधा ये एडवर्टाइज कर रहा है कि होम लोन टॉप अप लें और पर्सनल काम के लिये इस्तेमाल करें क्योंकि यह लोन सस्ता है. 

क्यों RBI को लिये यह ऐड है चिंता का विषय?

ऐसे विज्ञापन भ्रामक हैं और ग्राहकों को ये गलत संदेश दे रही हैं कि कि होम लोन टॉप अप का इस्तेमाल शादी ब्याह या घूमने फिरने के लिये किया जा सकता है. ऐसे में आरबीआई को गलत तरीके से बांटे हुए लोन के डूबने का डर है. पर्सनल लोन की बढ़ती मांग RBI के लिये पहले से ही चिंता का विषय है. बीते साल RBI ने पर्सनल लोन पर रिस्क वेटेज 100 से 125 परसेंट किया था. पर्सनल लोन में  NPA (non performing asset) बढ़ रहा है.