RBI extends restrictions on PMC Bank: नए साल में भी पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) के ग्राहकों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. RBI ने PMC बैंक पर लगाए प्रतिबंधों को अगले तीन महीने की लिए आगे बढ़ा दिया है. PMC बैंक पर RBI द्वारा लगाए गए प्रतिबंध मार्च अंत तक लागू रहेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन प्रतिबंधों को आगे बढ़ा दिया है, क्योंकि दिल्ली स्थित यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) द्वारा PMC बैंक के अधिग्रहण के लिए ड्रॉफ्ट स्कीम पर आगे की कार्रवाई अभी प्रोसेस में है.

10 सितंबर तक मांगा था सुझाव

केंद्रीय बैंक ने PMC बैंक के समामेलन के लिए एक ड्राफ्ट स्कीम योजना तैयार की थी और इसे PMC बैंक और USFB के सदस्यों, डिपॉजिटर्स और अन्य लेनदारों के सुझावों और आपत्तियों के लिए 22 नवंबर को पब्लिक डोमेन में रखा गया था. इस पर टिप्पणी जमा करने की समय सीमा 10 दिसंबर तक थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

31 मार्च तक बढ़ा प्रतिबंध

RBI ने मंगलवार को बताया कि योजना की मंजूरी के संबंध में आगे की कार्रवाई प्रोसेस में है. केंद्रीय बैंक ने इसे देखते हुए PMC बैंक पर लगाए प्रतिबंधों को और तीन महीने, 31 मार्च, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है.

RBI ने सितंबर, 2019 में वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए PMC बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था. इसके बाद बैंक के ग्राहकों पर खाते से निकासी को भी सीमित कर दिया गया.

पहले भी बढ़ चुकी है समय सीमा

RBI ने इसके पहले कई बार PMC बैंक पर लगाए गए प्रतिबंधों की समय सीमा को आगे बढ़ाया है. यह अंतिम बार जून, 2021 में आगे बढ़ाया गया था. उस समय उसे 31 दिसंबर, 2021 तक के लिए आगे बढ़ाया गया था.