PM Mudra Yojana: केंद्र सरकार देश के लोगों को अपना व्यापार स्थापित करने में मदद करने के लिए पीएम मुद्रा योजना लेकर आई थी, जिसमें लोगों को 10 लाख रुपये तक लोन मिलता है. जो भी व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है, केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता है. लेकिन अगर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से कर्ज दिलाने के लिए मैसेज आ रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhanmantri Mudra Yojana) के नाम पर आजकल ऑनलाइन ठगी की जा रही है. सोशल मीडिया और WhatsApp पर ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें पीएम मुद्रा योजना से लोन दिलाने की बात कही जा रही है. इसके लिए लोगों से 1,999 रुपये इंटरनेट बैंकिंग चार्ज (Internet Banking Charge) के रूप में मांगे जा रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या है मैसेज

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लोगों को 60 हजार रुपये तक के लोन के अप्रूवल (Pre Approved Loan) का मैसेज भेजा जा रहा है. यह लोन 1 साल की अवधि के लिए 2 फीसदी के ब्याज रेट पर इश्यू करने की बात कही जा रही है, जिसमें लोगों को 5054.34 रुपये मंथली EMI देने की बात कही गई है. 

मैसेज में बताया गया है कि केंद्र सरकार ने मुद्रा योजना (Mudra Yojana) के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है और अब तक 1.75 करोड़ रुपये इश्यू किए जा चुके हैं. लोगों से इसके लिए 1,999 रुपये इंटरनेट बैंकिंग चार्ज के रूप में मांगा जा रहा है.

दावे में कितनी सच्चाई है

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज (Viral Message) में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. यह मैसेज पूरी तरह से फेक है. PIB ने इसका फैक्ट चेक करते हुए कहा कि कथित रूप से पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत जारी किए गए एक पत्र में ₹1999 जमा करने पर लोन उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. PIB ने लोगों से केंद्र सरकार के नाम पर हो रहे इस फर्जीवाड़े से सावधान रहने को कहा है.