अपने रोजगार या कारोबार को और गति देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) बड़े काम की स्कीम है. इसमें आपको वित्तीय मदद मिल जाती है. अगर आप भी अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से ई-मुद्रा लोन (e-Mudra Loan) के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो आपको इससे पहले कुछ खास तैयारी करनी चाहिए. इससे जुड़ी सभी जानकारी पहले हो जाने से आपको परेशानी नहीं होगी. एसबीआई अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन मुद्रा लोन भी उपलब्ध कराता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मुद्रा लोन

मुद्रा लोन (Mudra Loan) का मतलब है माइक्र यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA). इसके गाइडेंस में बैंकों की तरफ से माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (MSME) को लोन दिए जाते हैं. मुद्रा स्कीम के तहत छोटे और मध्यम आकार के कारोबारियों या यूनिट को जरूरी लोन दिए जाते हैं. 

एसबीआई ई-मुद्रा लोन 

अगर आप एसबीआई में सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट होल्डर (Saving account or current account holder) हैं तो आप एसबीआई से 50 हजार रुपए तक का ई-मुद्रा लोन ले सकते हैं. e-MUDRA लोन के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

(ज़ी बिज़नेस)

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए योग्यता

  • ऑनलाइन यह लोन लेने के लिए कुछ तय मानक हैं. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आपको एक छोटा उद्यमी होना चाहिए
  • एसबीआई में आपका सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट कम से कम छह माह पुराना होना चाहिए
  • लोन पीरियड मैक्सिमम पांच सालों के लिए है.
  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन के तहत अगर आप अप्लाई करते हैं तो 50 हजार रुपए का लोन घर बैठे ऑनलाइन पा सकते हैं. इसमें आप मैक्सिमम एक लाख रुपए तक भी लोन ले सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए ब्रांच आना पड़ेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अप्लाई करने के लिए ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रख लें तो आपको ही सुविधा होगी. ये डॉक्यूमेंट हैं-
  • सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट नंबर और ब्रांच की डीटेल तैयार रखें
  • आप जो भी व्यवसाय या कारोबार चलाते हैं, उसका प्रमाण-पत्र 
  • आपके बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेटेड होना चाहिए
  • जाति की जानकारी (सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक) से जुड़े डॉक्यूमेंट
  • जीएसटीएन नंबर और इंडस्ट्री आधार नंबर
  • दुकान या यूनिट का प्रमाण-पत्र.