Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के अंतर्गत खुले बैंक अकाउंट्स की संख्‍या 44 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. इसमें भी आधे से ज्‍यादा अकाउंट महिलाओं के नाम खुले हैं. देश के कोने-कोने तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने में जनधन अकाउंट्स का अहम रोल देखा जा रहा है. जनधन अकाउंट्स को और अधिक पॉपुलर बनाने के लिए सरकार खाताधारकों को फ्री इंश्‍योरेंस, 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट समेत कई दूसरी सुविधाएं दे रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, 30 दिसंबर 2021 तक 44.17 करोड़ जनधन खाते देशभर में खोले जा चुके हैं. इन खातों में करीब 1.5 लाख रुपये (149,969.70) बैलेंस है. हालांकि, वित्‍त मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने ट्वीट कर बताया था कि देश में अबतक जिनते जनधन अकाउंट खुले हैं, उनमें से 55 फीसदी से ज्‍यादा अकाउंट महिलाओं की ओर से खोले गए हैं. 

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 15 अगस्‍त 20134 को जन धन योजना का एलान किया था. यह स्‍कीम 28 अगस्‍त 2014 को लॉन्‍च की गई. आंकड़ों के मुताबिक, योजना के पहले साल में मार्च 2015 तक 14.72 करोड़ अकाउंट खुले थे. आज इनकी संख्‍या बढ़कर 44.17 करोड़ हो गई है. इस तरह बीते 7 साल में जनधन अकाउंट्स तीन गुना से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है.

PMJDY: फ्री इंश्‍योरेंस की सुविधा 

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) में अकाउंट खुलने के साथ खाताधारक को 1 लाख रुपये कवर का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर (accidental insurance cover) मिलता है. इसके अलावा, जनधन स्कीम के तहत खुले बैंक खाते के साथ मिले रूपे डेबिट कार्ड पर 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. इस तरह, जनधन खाताधारक को 1.30 लाख रुपये का इंश्‍योरेंस फ्री मिलता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

बिना बैलेंस निकाल सकेंगे 10 हजार रुपये

Jan Dhan Yojana के अंतर्गत खाताधारकों को अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलती है. ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी दरअसल एक तरह से शॉर्ट टर्म लोन होता है. पहले जनधन खातों पर 5,000 रुपये की ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी थी. अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की मिलती है.

कहां खुलेगा अकाउंट

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के अतंर्गत बैंक अकाउंट सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खुलवा सकते हैं. अगर आपके पास पहले से कोई और सेविंग्‍स अकाउंट है, तो आप उसे जनधन अकाउंट में बदल सकते हैं. भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है. पीएमजेडीवाई अकाउंट जीरो बैलेंस पर खुलवाया जा सकता है.