Post office में अपने बचत खाते में पैसा जमा करना या निकालना अब बेहद आसान हो गया है. डाक विभाग (India Post) ने अपने बचत खाताधारकों को त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा दिया है. डाक विभाग ने अपनी मोबाइल बैंकिंग सेवा को मंगलवार को पूरे देश में शुरू कर दिया है. इस सुविधा का फायदा सबसे अधिक उन ग्राहकों को मिलेगा जिनका बचत खाता डाकघर में है. डाक विभाग ने एक साल पहले ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा शुरू की थी.

 
ऐसे कर सकेंगे मोबाइल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल
  • मोबाइल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग एप को इंस्टॉल करना होगा.
  •    मोबाइल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक के पास पहले से वैलिड ईमेल आईडी, पैन और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
  •    पोस्ट ऑफिस में आपका CIF या फिर कस्टमर आईडी अपडेट होना चाहिए.
  •     डाक घर में आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ, आखिरी नाम, पिता का नाम, पता, जेंडर और अपना वैलिड आईडेंटिटी प्रूफ, सही पता और माता के नाम के साथ अपडेट कराना होगा.  
 
मोबाइल बैंकिंग के लिए ऐसे करें अप्लाई
  • अगर आपके पर किसी भी पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो आप अपने मुख्य डाकघर या उप डाकघर में मोबाइल बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • आप पोस्ट ऑफिस की किसी भी शाखा में आवेदन नहीं कर सकते हैं. ये व्यवस्था सब जगर उपलब्ध नहीं है.
  • आपको मुख्य डाकघर में जा कर विशेष तौर पर तैयार किए गए फॉर्म को भरकर के जमा करना होगा.  
  • इस सेवा के लिए ग्राहकों की KYC अपडेट होना जरूरी है. अगर KYC पूरी नहीं हुई है, तो पहले केवाईसी करा लें.  
  • यह फॉर्म उसी Post office में जमा कर सकते हैं जहां पर CBS सुविधा उपलब्ध है और खाताधारक का खाता उसी डाकघर में है.  
  • फॉर्म जमा करने के 24 घंटे बाद मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू हो जाएगी. ग्राहकों CIF यूजर आईडी के तौर पर और टांजेक्शन पासवर्ड को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.  
 
मोबाइल बैंकिंग से मिलेंगी ये सुविधाएं
  • आपके खाते के बैलेंस की जानकारी
  • खाते की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री
  • PPF और बचत खाने का मिनी स्टेटमेंट
  • बचत खाते से पोस्ट ऑफिस के दूसरे बचत खाते में पैसा ट्रांस्फर करना
  • आरडी, PPF, LARD जैसे खातों में फंड ट्रांसफर की सुविधा
  • RD और टाइम डिपॉजिट खाता खोलने की सुविधा
  • चेक स्टॉप कराने की सुविधा