स्मॉल सेविंग्स के लिए आम आदमी के बीच पोस्ट ऑफिस काफी पॉपुलर है. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Savings Account) पर अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड की भी सुविधा देता है. अगर आपने भी हाल में पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो कार्ड बनकर आने से पहले आपको इससे ट्रांजैक्शन के नियम और लिमिट जरूर जान लेना जरूरी है. इससे आप इस एटीएम कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैश निकालने की लिमिट

इंडिया पोस्ट (India Post) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से लिंक्ड एटीएम कार्ड से आप हर रोज मैक्सिमम 25000 रुपये तक कैश निकाल सकते हैं. इसके अलावा प्रति ट्रांजैक्शन यानी एक बार में एटीएम से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. 

ट्रांजैक्शन पर कितना देना होता है चार्ज

अगर कोई पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर पोस्ट ऑफिस के किसी एटीएम से कैश निकालता है तो उसे कोई चार्ज नहीं देना होता है. पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड से मेट्रो शहर में 3 मुफ्त ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों) नॉन मेट्रो शहर में 5 मुफ्त मुफ्त ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों) कर सकते हैं. अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम में फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद कैश निकालते हैं तो आपको 20 रुपये + जीएसटी चार्ज देना होता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोलना है आसान

अगर आप पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है. महज 500 रुपये में यह अकाउंट खुल जाता है. आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर अपना अकाउंट खोल सकते हैं. खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर आपको 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज भी मिलता है.