देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (Punjab National Bank) ने मर्जर के बाद अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अगर आपको भी कैश निकालने (Cash Withdraw) , चेकबुक और पासबुक को लेकर किसी भी तरह का कंफ्यूजन है तो बिल्कुल भी परेशान न हों. पीएनबी पाठशाला में बैंक ने अपने ग्राहकों को कई सवालों के जवाब दिए हैं. बैंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी भी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB ने किया ट्वीट

बैंक ने ट्वीट में लिखा कि, पीएनबी पाठशाला में आज हम समामेलन से संबंधित आपके प्रश्नों को संबोधित कर रहे हैं. अपने प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए पीएनबी पाठशाला को फॉलो कर सकते हैं. बैंक ने आज नकद निकासी को लेकर कहा कि ग्राहकों के लिए नकद निकासी की सीमा पहले की तरह ही बनी रहेगी. हालांकि मर्जर के बाद तीनो समामेलित बैंकों में से, आपके मूल बैंक (Main Bank) को छोड़कर, किसी से पैसा निकालने के लिए आप एक दिन में सिर्फ तीन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन ही कर सकते हैं. 

चेकबुक और पासबुक पर भी बैंक ने दिया जवाब 

इसके अलावा बैंक ने ट्वीट में कहा कि,अब ग्राहक बिना किसी चिंता के अपनी मौजूदा चेक बुक और पासबुक का उपयोग करे. किसी भी प्रकार के बदलाव होने पर,आपको पहले से सूचित किया जाएगा. तब तक हमारी सेवाओं का आनंद लें. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक https://tinyurl.com/tkakqsp कर सकते हैं.

बैंक खाते को लेकर भी PNB पाठशाला में दी जानकारी 

बैंक ने इस पाठशाला के पहले चरण में बताया था कि किसी भी ग्राहक का खाता बंद नहीं होगा. इस ट्वीट में बैंक ने कहा था कि सभी ग्राहकों की मौजूदा खाता संख्या, IFSC कोड, MICR और डेबिट कार्ड आदि अगले निर्देश तक जारी रहेंगे. 

सिर्फ ऑफिशियल साइट पर करें भरोसा

अगर आपको बैंक की किसी भी सुविधा के बारे में जानकारी लेनी है तो आप https://www.pnbindia.in/ पर विजिट कर सकते हैं. बैंक की ऑफिशियल साइट पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा सिर्फ बैंक का ऑथराइज्ड ऐप का ही इस्तेमाल करें. वहीं, किसी और तरह की जानकारी के लिए आप कस्टमर केयर (Punjab National Bank Customer Care service) टोल फ्री नंबर- 1800 180 2222  पर ही संपर्क करें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन बैंकों का होना है PNB में विलय

वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने हाल ही में 10 सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दी है. इसी के तहत पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का विलय होना है.