सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने Saving account के डिपॉजिट पर ब्‍याज दर घटा दी है. अब सेविंग एकाउंट में जमा पर 0.5 प्रतिशत कम ब्‍याज मिलेगा. ये रेट 1 जुलाई 2020 से प्रभावी होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने Tweet किया कि 50 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर नई ब्याज दर 3 प्रतिशत सालाना होगी. अभी यह 3.50 प्रतिशत है. इसी तरह 50 लाख रुपये या उससे अधिक जमा पर ब्याज दर 3.25 प्रतिशत होगी. अभी यह 3.75 प्रतिशत है.

इससे पहले SBI ने टर्म डिपॉजिट (Td) पर ब्‍याज घटा दिया था. इस बार उसने ब्याज दरों में 40 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की है. नई दरें 27 मई से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने बाकायदा Term deposit पर नई ब्‍याज दर का चार्ट भी जारी किया है. SBI की साइट के मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ से कम और ज्‍यादा दोनों तरह के TD पर ब्‍याज में कटौती की है.

Zee Business Live TV

2 करोड़ रुपए से नीचे के जमा पर नई ब्याज दरें

7 दिन से 45 दिन : 2.9%

46 दिन से 179 दिन : 3.9%

180 दिन से 210 दिन : 4.4%

211 दिन से 1 साल से कम : 4.4%

1 साल से 2 साल से कम : 5.1%

2 साल से 3 साल से कम : 5.1%

3 साल से 5 साल से कम : 5.3%

5 साल और 10 साल तक  : 5.4%

हालांकि निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने Senior citizen ग्राहकों के लिए आकर्षक डिपॉजिट प्‍लान शुरू किया है. बैंक के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों की लंबे समय की जमा रकम पर 0.25 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. बैंक ने कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक और 10 साल से कम की जमा पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा.