PNB MCLR Rates: देश के बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने कस्टमर्स के लिए लेंडिंग रेट में इजाफा कर दिया है. बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (Bandhan Bank MCLR) में बदलाव करते हुए इसे 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी कि 0.10 फीसदी तक बढ़ा दिया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, PNB की नई MCLR रेट 1 मार्च 2023 से लागू होगी. MCLR के बढ़ने का असर सीधे आपके कर्ज पर पड़ेगा और आपकी EMI बढ़ जाएगी. इसका असर बैंक के नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर होगा. 

PNB की नई MCLR Rate

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने ओवरनाइट MCLR को 7.90% से बढ़ाकर 8.00%  कर दिया है. एक महीने वाली MCLR के लिए 8.10%, 3 महीने के लिए 8.20% और 6 महीने के MCLR के लिए 8.40% रेट फिक्स की गई है. बैंक अपने ग्राहकों के लिए 1 साल वाले MCLR पर 8.50% और तीन साल वाले एमसीएलआर 8.80% फिक्स की है.

बंधन बैंक ने भी किया MCLR में इजाफा

प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने भी अपने कस्टमर्स के लिए MCLR में इजाफा कर दिया है. Bandhan Bank की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, MCLR रेट में 16 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया गया है.