PNB Special Diwali Offers 2021: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने खुदरा लोन पर स्पेशल दिवाली ऑफर (Special Diwali Offers) पेश किया है. बैंक (Punjab National Bank) इस ऑफर में आगामी 8 नवंबर 2021 से सस्ती दरों पर होम लोन (home loan), कार लोन (Car Loan) और दूसरी सुविधाएं ऑफर करने जा रहा है. घर और गाड़ी खरीदारों के लिए यह एक शानदार मौका हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सस्ती दर पर मिलेगा लोन

पंजाब नेशनल बैंक स्पेशल ऑफर में कार लोन 6.65 प्रतिशत और होम लोन 6.50 प्रतिशत की सबसे निचली ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है. बैंक ने सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक या ग्रीन व्हीकल्स (e-vehicles और CNG vehicles) को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत ऐसी कारों के लिए यह ब्याज दर ऑफर किया है. दूसरी कारों के लिए यह ब्याज दर 6.75 प्रतिशत है. 

पर्सनल लोन भी सस्ता किया

बैंक ने फेस्टिवल में कस्टमर की डिमांड को पूरा करने के मकसद से पर्सनल लोन पर भी ब्याज दर में पांच बेसिक प्वॉइंट की कटौती कर दी है. बैंक फिलहाल 8.90 प्रतिशत ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. बैंक ने लिमिट भी 72 महीने के रीपेमेंट के साथ 20 लाख रुपये कर दी है.

डिजिटल प्लेटफॉटर्म पर फोकस कर रहा है बैंक

पीएनबी (Punjab National Bank) होम लोन पर 5 बेसिक प्वॉइंट और कार लोन पर 10 बेसिक प्वॉइंट तक की अतिरिक्त छूट देकर ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. ऐसे में अगर आप इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), पीएनबी वन मोबाइल ऐप (PNB One Mobile App) आदि का इस्तेमाल करेंगे तो आप फायदा ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी है

इस दिवाली, पीएनबी अपने कस्टमर्स को होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन और प्रॉपर्टी लोन पर सेवा शुल्क/प्रोसेसिंग फीस (service charges/processing fees) पर पूरी छूट दी है. बैंक रिटेल लोन प्रोडक्ट्स की एक सीरीज पर बहुत कॉम्पिटिटीव ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रहा है.