पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अब डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को जोड़ने को लेकर तैयारी कर ली है. पीएनबी ने 15 अगस्त को एक कैम्पेन की शुरुआत की, जिसका मकसद कस्टमर्स को डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पीएनबी ने एक बयान में कहा कि ‘डिजिटल अपनाएं’ (PNB Adopt digital Campaign) कैम्पेन के तहत बैंक रुपे डेबिट कार्ड के जरिए पहला फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने वाले हर कस्टमर की तरफ से पीएम केयर्स फंड में 5 रुपये का योगदान करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एस. एस. मल्लिकार्जुन राव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह कैम्पेन शुरू किया, जो 31 मार्च 2021 तक चलेगा. बयान में कहा गया कि कस्टमर्स को डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करने को लेकर प्रोत्साहित करने और पीएनबी की तरफ से कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बनाए गए पीएम-केयर्स फंड में योगदान करने के लिए यह कैम्पेन शुरू किया गया है.

इस मौके पर राव ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक इकोनॉमिक ग्रोथ की दिशा में देश की यात्रा में बेहद खास भूमिका निभाता रहेगा. डिजिटल बैंकिंग से ज्यादा से ज्य़ादा कस्टमर्स के लिए बैंकिंग सेवाएं आसान हो जाएंगी. पीएनबी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर तरह की सर्विस उपलब्ध कराता है.  

भारत के पहले स्वदेशी बैंक पीएनबी के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2020 तक बैंक के 179.51 लाख इंटरनेट बैंकिंग सर्विस यूजर थे. इसी तारीख तक बैंक के एटीएम की संख्या 9168 थी. इसी तारीख तक बैंक के कस्टमर्स की संख्या 11 करोड़ से भी ज्यादा दर्ज की गई थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पीएनबी ने अपने ग्लोबल बिजनेस में भी ग्रोथ हासिल किया है. मार्च 2020 तक बैंक के ग्लोबल बिजनेस में सालाना आधार पर 3.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो 12,20,775 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा 11,82,224 करोड़ रुपए का था.