PNB home loan: देश में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी के साथ घर की डिमांड भी तेज हो गई है. वहीं अपने सपनों का आशियाना खरीदने वालों के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बड़ा एलान किया है. बैंक ने 50 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन की दरों में 0.5 फीसदी कमी की है. आपको बता दें कि सरकारी बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरें सबसे कम है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

    

50 लाख से ज्यादा के होम लोन पर राहत

त्योहारी सीजन में पीएनबी ने भी अपने कस्टमर्स के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया है. इसने 50 लाख रुपये से उपर के होम लोन पर ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट यानी आधे परसेंट की कटौती की है. बैंक ने एलान किया है कि अब होम लोन पर 6.60 फीसदी ब्याज ली जाएगी. वहीं इसके लिए कोई भी उपरी सीमा नहीं होगी. साथ ही इसे आवेदक के क्रेडिट स्कोर के साथ लिंक किया जाएगा.

सरकारी बैंकों में सबसे कम है रेट

नई ब्याज दरें लोन के बैलेंस ट्रांसफर के मामले में भी लागू होंगी और यह सरकारी बैंकों में सबसे कम है. पंजाब नेशनल बैंक ने आकर्षक दरों पर अपने मौजूदा और बैलेंस ट्रांसफर वाले कर्जदाताओं को टॉप अप लोन देने का भी एलान किया है. पीएनबी अपने फेस्टिव बोनान्जा ऑफर के तहत पहले से ही होम लोन, ऑटो लोन माई प्रॉपर्टी लोन, पेंशन और गोल्ड लोन पर सभी तरह के सर्विस चार्ज/प्रोसेसिंग फीस और डाक्यूमेंटेशन चार्ज को माफ कर रहा है.

होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 6.60 फीसदी

पीएनबी कार लोन 7.15 फीसदी और पर्सनल लोन 8.95 फीसदी ब्याज दर पर दे रहा है, जो कि बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम दरों में से एक है. इसने कहा कि इस नई पेशकश के बाद सर्विस चार्ज की माफी और 6.60 फीसदी की कम ब्याज दरों से शुरुआत के चलते होम लोन और भी आसान और किफायती हो जाएगा.

वहीं पीएनबी ने रेपो रेट आधारित लोन (RLLR) पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. पीएनबी ने इसे पहले की 6.80 फीसदी रेट से कम कर 6.55 फीसदी पर ला दिया है. नई दरें शुक्रवार (17 सितंबर 2021) से लागू हो गईं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें