PNB cuts interest rates on savings account: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने कस्‍टमर्स को तगड़ा झटका दिया है. PNB ने सेविंग्‍स अकाउंट पर ब्‍याज दरों में एक बार फिर कटौती की है. बैंक के मुताबिक, अब 10 लाख रुपये से कम बैलेंस पर ब्‍याज दर में 0.10 फीसदी (10 बेसिस प्‍वाइंट) और 10 लाख रुपये व उससे ज्‍यादा बैलेंस अमाउंट पर 0.05 फीसदी (5 बेसिस प्‍वाइंट) की कटौती की गई है. सेविंग्‍स अकांउट पर PNB की नई ब्‍याज दरें 1 दिसंबर 2021 से लागू हो जाएंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, बैंक के सेविंग्‍स अकाउंट में 10 लाख से कम बैलेंस अमाउंट पर अब 2.80 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. वहीं, 10 लाख और उससे ज्‍यादा के बैलेंस अमाउंट पर खाताधार को 2.85 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा. ये दरें घरेलू और एनआरआई सेविंग्‍स अकाउंट पर मौजूदा और नए दोनों कस्‍टमर्स के लिए लागू होंगी. बैंक की तरफ से सेविंग्‍स अकाउंट पर ब्‍याज दरें हाल के सालों में तेजी से कम हुई हैं.

होम लोन, कार लोन किया है सस्‍ता

PNB ने त्‍योहारी सीजन के दौरान अपनी होम लोन और कार लोन ब्याज दरों में भी कटौती की. हाल ही में पीएनबी ने कार लोन के लिए शुरुआती ब्‍याज दर 6.65 फीसदी और होम लोन के लिए दरें 6.50 फीसदी का एलान किया है.

पीएनबी ने एलान किया था कि 4 नवंबर को बैंक ने अपनी बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 5 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती कर 6.50 फीसदी कर दिया है. इससे एजुकेशन, होम, कार या पर्सनल लोन जैसे सभी पीएनबी लोन सस्ते हो जाएंगे.

बैंक के मुताबिक 8 नवंबर से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 6.55 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया है. इससे पहले 17 सितंबर को बैंक ने अपने RLLR को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया था. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें