अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के कस्टमर हैं तो आपके लिए एटीएम से कैश निकालने (Cash Withdrawal) का तरीका 1 दिसंबर से बदलने जा रहा है. अब आप बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले मोबाइल फोन को साथ ले जाए बिना एटीएम से कैश नहीं निकाल पाएंगे. दरअसल, पीएनबी 1 दिसंबर 2020 से ओटीपी बेस्ड सिस्टम को लागू करने जा रहा है. इससे एटीएम से पैसा निकालना और सुरक्षित हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से पीएनबी ने लिया फैसला (Bank ATM fraud)

टेक्नोलॉजी ने बैंकिंग को जितना आसान बनाया है, फ्रॉड और धोखाधड़ी का जोखिम भी उतना ही बढ़ गया है. ATM फ्रॉड से जुड़ी घटनाओं से बचने के लिए PNB ने अपने कस्टमर्स का ख्याल रखते हुए ATM से पैसे निकालने के लिए OTP System लागू करने जा रहा है.

इसे ऐसे समझें कि ATM से कैश निकालने पर अब कस्टमर अपने PIN के अलावा एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भी डालेगा, जो बैंक की ओर से कस्टमर को भेजा जाएगा. तभी कैश निकल सकेंगे.

कैश निकालने की लिमिट और टाइमिंग (Cash withdrawal limit and timing)

पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स के लिए बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया है कि वह PNB 2.0 (PNB, eOBC, eUNI) वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड Cash Withdrawal सुविधा शुरू करने जा रहा है. अब 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 ATM से एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP पर आधारित होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

SBI पहले ही कर चुका है शुरू (SBI has already started)

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने तो ओटीपी बेस्ड कैश निकालने की सुविधा पहले ही शुरू कर दिया है. SBI ने 1 जनवरी 2020 से SBI ATM में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल को लागू किया था. बाद में सितंबर 2020 में SBI ने 10000 रुपये या इससे ज्यादा की कैश निकालने के लिए ओटीपी सिस्टम 24 घंटे और सातों दिन लागू कर दिया है.