PNB Cheque Book Update: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कस्‍टमर हैं तो अलर्ट हो जाइए. PNB ने बताया है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेक बुक (Cheque Book) अगले महीने से बंद हो जाएंगी. दरअसल,  1 अप्रैल 2020 को ओरिएंटल बैंक (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) का PNB के साथ मर्जर किया गया था. अब दोनों बैंक के कस्‍टमर से लेकर ब्रांच तक सबकुछ पीएनबी के हैं. इसलिए, अगर आपके पास इन दोनों बैंकों की पुरानी चेक बुक है, तो नई चेक बुक के लिए अप्‍लाई कर दें, जिससे कि आपको आगे के ट्रांजैक्‍शन में दिक्‍कत न हो. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB ने ट्विटर कर बताया, "1 अक्टूबर 2021 से e-OBC और e-UBI की पुरानी चेक बुक बंद हो जाएगी. कृपया ईओबीसी और ईयूबीआई की पुरानी चेक बुक को पीएनबी की नई चेक बुक से रिप्‍लेस करा लें. यह चेकबुक पीएनबी के अपडेटेड IFSC कोड और MIRC के साथ आएंगे." 

नई चेकबुक के लिए कैसे करें अप्‍लाई

PNB ने ट्वीट कर बताया कि कस्‍टमर नए चेकबुक के लिए बैंक की ब्रांच या बैंक ATM या पीएनबी वन  (PNB ONE) के जरिए अप्लाई किया जा सकता है. इसके अलावा, कस्‍टमर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी पीएनबी की अपडेटेड नई चेक बुक के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

टोल फ्री नंबर पर मिल जाएगी जानकारी

PNB ने कहा है कि नए चेक बुक पर पीएनबी के IFSC और MIRC कोड लिखे होंगे. बैंक की तरफ से एक टोल फ्री नंबर 18001802222 भी जारी किया गया है.  कस्‍टमर इस नंबर पर फोन कर चेकबुक के बारे में डिटेल में जानकारी ले सकते हैं. 

PNB: दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. 1 अप्रैल 2020 को ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी के साथ मर्जर किया गया था. यह मर्जर अब पूरा गया है. अब दोनों बैंक के कस्‍टमर्स और ब्रांच पीएनबी के होंगे.