PM Jandhan Account: जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुलवाने वाले लोगों के लिए जनधन खाता बेहद काम की चीज है. अगर आप भी जनधन खाता खुलवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इस अकाउंट के बारे में जरूरी जानकारी दी है. इस खाते में केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए जानते हैं कि वित्त मंत्रालय ने जनधन खाते (Jandhan Account) को लेकर क्या अहम जानकारियां दी हैं. 

खातों में जमाराशि पहुंची 1.5 लाख करोड़ के पार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनधन योजना के तहत खोले गए खातों में जमा राशि 1.5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है. सरकार ने यह योजना साढ़े सात साल पहले शुरू की थी. वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खातों की संख्या 44.23 करोड़ पर पहुंच चुकी है. इन खातों में जमाराशि 1.5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HDFC बैंक ने बदले Message Alert के नियम, हर ग्राहक से वसूला जाएगा एक SMS पर इतना चार्ज, जानें अपडेट

खातो के तहत जारी किया जाता है रूपे कार्ड

इसके अलावा जनधन खाता के 31.28 करोड़ लाभार्थियों को रूपे कार्ड जारी किया गया है. इस योजना के पहले साल में 17.90 करोड़ खाते खोले गए थे. इसके अलावा सरकार ने पिछले महीने संसद को सूचित किया था कि 8 दिसंबर 2021 तक जनधन खातों में शून्य शेष या बैलेंस वाले खातों की संख्या 3.65 करोड़ थी.