जनधन योजना (Jandhan Yojna) के तहत जीरो बैलेंस खाता (Zero Balance Account) खुलवाने की व्यवस्था है. लेकिन, जनधन खाताधारकों (Jandhan Account Holders) को बैंक के इस नियम से सावधान रहने की जरूरत है. खाताधारक से बैंक जीरो बैलेंस के लिए कोई चार्ज नहीं वसूलता है. पर इसमें लेन-देन (Transaction) एक सीमा तक फ्री रहता है. बैंक बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स (BSBDA) खाताधारकों के साथ ऐसा कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनधन योजना के तहत खुले जनधन खाता धारकों के लिए 4 बार लेन-देन की सुविधा है. इसके ज्यादा लेन-देन करने पर खाताधारक को प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. इसके साथ ही बैंक UPI या अन्य किसी डिजिटल तरीके से किए गए ट्रांजैक्शन भी इसमें शामिल किया जा रहा है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के मुताबिक, इस तरह का कोई चार्ज बीएसबीडीए खाताधारकों से नहीं लिया जाना चाहिए. लेकिन, बैंक मनमानी करते हुए ऐसा कर रहे हैं. इसका खुलासा IIT बॉम्बे के एक प्रोफेसर की रिपोर्ट में किया गया है. अगर आप जनधन खाताधारक हैं तो आगे से इस बात का ध्यान रखें और सोच समझ कर ही लेन-देन करें. 

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) प्रति लेन-देन 17.70 रुपये वसूल रहा है. SBI ने कारोबारी साल 2014-15 से 2019-20 तक 5 साल के दौरान करीब 12 करोड़ बीएसबीडीए खाताधारकों (BSDA Account Holders) से लगभग 300 करोड़ रुपये वसूले हैं. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने 3.9 करोड़ बीएसबीडीए खाताधारकों से इस अवधि में 9.9 करोड़ रुपये वसूले हैं.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में जनधन खाताधारकों की संख्या 42 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है. इनमें सरकारी बैंकों में 33.23 करोड़, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 7.52 करोड़ और प्राइवेट बैंकों में 1.25 करोड़ खाते खुले हैं. कुल जनधन खाताधारकों में महिलाओं की संख्या 23.27 करोड़ है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें