Paytm Wallet: यूपीआई पेमेंट के लिए  पेटीएम ऐप का इस्तेमाल जोरों-शोरों पर होता है. इसमें आप पेटीएम वॉलेट और बैंक अकाउंट (Paytm wallet bank account) ऐड करके पेमेंट कर सकते हैं. पिछले दिनों कुछ यूजर्स के सामने एक दिक्कत पेश आती दिखी. इन यूजर्स ने अपने पेटीएम पर अपना बैंक अकाउंट ऐड कर रखा था, और उससे ही पेमेंट कर रहे थे, लेकिन अपने आप ही पेमेंट मोड बदलकर बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट हो गया और चूंकि उनके पेटीएम वॉलेट में बैलेंस नहीं था, ऐसे में वो ऐप से कोई ट्रांजैक्शन ही नहीं कर पा रहे थे. अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत आई है, तो आपको पता होना चाहिए कि आप पेटीएम वॉलेट में पैसे कैसे ऐड कर सकते हैं, ताकि आपका कोई जरूरी ट्रांजैक्शन (paytm transaction) न रुके. 

लेकिन पेटीएम वॉलेट में पैसे डालें कैसे? (How to add money to paytm wallet)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अपने पेटीएम वॉलेट में नेटबैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड पेमेंट बिजनेस लाइसेंस से पैसे ऐड कर सकते हैं. वॉलेट में अधिकतम 99,999 रुपये तक ऐड किया जा सकता है. इसपर आपको डिस्काउंट और कैशबैक जैसे ऑफर मिलते हैं. हम आपको यहां नेटबैंकिग, लिंक्ड बैंक अकाउंट और पेटीएम पेमेंट्स बैंक (paytm payments bank) और क्रेडिट कार्ड (credit card) के जरिए मनी ऐड करने का तरीका स्टेप-बाई-स्टेप बताएंगे.

नेटबैंकिंग से ऐड करें पेटीएम वॉलेट में पैसा (Add Money to Paytm Wallet Through Net Banking)

  • Paytm App पर जाएं.
  • ‘Paytm wallet’ को सेलेक्ट करें.
  • ‘Add Money’ और ‘Net Banking’ का ऑप्शन चुनें.
  • अपना अपना बैंक चुनें और ‘Pay’ बटन पर क्लिक करें.
  • यूजर ID और पासवर्ड डालें या फिर यूजर/कस्टमर ID डालकर लॉगइन करें. अब अपने Paytm wallet में पैसे ऐड कर लें.

लिंक्ड बैंक अकाउंट से पैसे कैसे डालें (Add money to Paytm Wallet Through Linked Bank Account)

  • अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप खोलें.
  • “My Paytm” सेक्शन में जाकर “Paytm Wallet” पर सेलेक्ट करें.
  • अब जितना पैसा आपको वॉलेट में ऐड करना है, उतना पैसा ऐड करें. 
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से “Add amount” पर क्लिक करें.
  • अब ऐप पर जो भी बैंक अकाउंट लिंक हैं, उनमें से एक को चुनें और अपना PIN या पासवर्ड डालकर ट्रांजैक्शन को कन्फर्म कर दें.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पैसे कैसे डालें (Add Money to Paytm Wallet Through Paytm Payments Bank)

  • पेटीएम ऐप पर जाएं.
  • “My Paytm” सेक्शन में जाकर “Paytm Wallet” को सेलेक्ट करें.
  • जो अमाउंट ऐड करना है, वो अमाउंट भरें और “Add amount” पर क्लिक करें.
  • अब Paytm Payments Bank को चूज़ करके अपना पासकोड डालें. फिर ट्रांजैक्शन को कन्फर्म कर दें.

क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे कैसे ऐड करें? (Add Money to Paytm Wallet Through Credit Card)

  • Paytm app पर जाएं.
  • “Paytm wallet” को सेलेक्ट करें.
  • अब जितना पैसा डालना है, वो भरें और “Add” बटन पर क्लिक कर दें.
  • यहां “Debit/Credit Cards” के ऑप्शन को चूज़ करें और अपना क्रेडिट कार्ड इन्फॉर्मेशन डालें.
  • अब “Pay” पर क्लिक करके अपना ट्रांजैक्शन कंप्लीट करें और अपने पेटीएम वॉलेट में पैसा ऐड कर लें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें