Paytm Tap to Pay: कई बार हमें नेटवर्क में कमी या फोन की बैटरी कम होने के कारण UPI पेमेंट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इस समस्या का समाधान करने के लिए Paytm ने एक नई सर्विस Tap to Pay शुरू किया है. इसमें यूजर को पेमेंट करने के लिए मोबाइल नेटवर्क की भी आवश्यकता नहीं होगी.

क्या है टैप टू पे कार्ड सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्टमर्स Paytm टैप टू पे कार्ड सुविधा से बिना अपने फोन का इस्तेमाल किए पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें नेटवर्क कवरेज या मोबाइल बैटरी के लेवल की भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. इसके लिए वह एक वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डिजिटल पेमेंट के लिए टैप टू पे कार्ड लॉन्च किया है, जो एक NBFC बेस्ड कॉन्टैक्टलेस कार्ड है, जिसे यूजर पेमेंट करने के लिए मर्चेंट टर्मिनलों पर टैप कर सकते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल आप फोन लॉक होने पर भी कर पाएंगे. यह सुविधा एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

टैप टू पे कार्ड के बेनेफिट्स

कस्टमर्स को इसमें आसानी से भुगतान करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए उन्हें कैश साथ में रखने की जरूरत नहीं है. पेटीएम ने कहा कि यह भुगतान का एक तेज तरीका है, जिसके लिए मोबाइल नेटवर्क पर भी निर्भर नहीं रहना होगा.

व्यापारियों को पेटीएम टैप टू पे के साथ डिजिटल लेनदेन की टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ने में मदद करेगा. 

कैसे करें भुगतान

पेटीएम टैप टू पे से भुगतान करने के लिए आप मर्चेंट आउटलेट पर जाएं.

पेमेंट करने केलिए मर्चेंट टर्मिनल या POS मशीन पर अपने फोन को टैप करें.

इसके साथ ही यह ट्रांजैक्शन हो जाएगा और टैप टू पे कार्ड से राशि काट ली जाएगी.