Paytm Payments Bank: पेटीएम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के बाद पेटीएम यूजर्स कन्‍फ्यूजन में हैं. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि इस महीने के बाद वे पेटीएम की तमाम सुविधाओं का फायदा ले पाएंगे या नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि फरवरी के बाद पेटीएम ऐप ही बंद हो जाए. पेटीएम के वॉलेट में जो पैसे हैं, उसका क्‍या होगा? अगर आपके भी दिमाग में ऐसे कुछ सवाल हैं, तो यहां आपके तमाम सवालों का हम जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. जानिए और मन की दुविधा को दूर कर लीजिए.

पहला सवाल: क्‍या पेटीएम के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका जवाब हां भी है और नहीं भी. मतलब अगर आपने अपने पेटीएम से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का अकाउंट लिंक किया है तो आप यूपीआई के जरिए पेमेंट नहीं कर पाएंगे. लेकिन अगर आपने किसी अन्‍य बैंक अकांउट को लिंक किया है, तो आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

दूसरा सवाल: वॉलेट में जो पैसे हैं उनका क्‍या होगा?

29 फरवरी से पहले वॉलेट में मौजूद पैसे को या तो खर्च कर लें या फिर उसे दूसरे वॉलेट या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें. हालांकि 29 फरवरी के बाद वॉलेट के पैसों का इस्‍तेमाल आप बिजली और टेलीफोन का बिल चुकाने में कर सकते हैं.

तीसरा सवाल: क्‍या दुकानदार पेटीएम के जरिए पेमेंट रिसीव कर पाएंगे?

इसका जवाब है कि वो अगर पेमेंट पेटीएम पेमेंट बैंक में रिसीव करते हैं, तो वो 29 फरवरी के बाद से पैसा रिसीव नहीं कर पाएंगे.

चौथा सवाल: फूड और फ्यूल से जुड़े सब वॉलेट का क्‍या होगा?

जवाब है कि सब वॉलेट में जो कैश है, उसका इस्‍तेमाल आप कर सकते हैं, लेकिन अब उसमें नया फंड आप एड नहीं कर पाएंगे.

पांचवां सवाल: पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट का क्‍या होगा?

ग्राहक 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में किसी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएंगे.

जानिए RBI ने पेटीएम पर क्‍यों लिया एक्‍शन

रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पर  नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की है. इसके तहत नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है. दरअसल, सेंट्रल बैंक ने 1 मार्च से नए डिपॉजिट और टॉपअप पर भी रोक लगा दी है. साथ ही वॉलेट, FASTags और मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी बैन लगा दिया है. हालांकि, बाकी ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं है. साथ ही वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल हो सकेंगे.