HDFC Netbanking Login Page Update: अगर आपका सेविंग अकाउंट HDFC Bank में है और आप इसी बैंक की नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ये अपडेट जरूर देख लेना चाहिए. HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों, जो खासकर नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए नए अपडेट की घोषणा की है. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट करते हुए ग्राहकों के लिए लिखा कि बेस्ट डिजिटल बैंकिंग एक्सपीरियंस और सीमलेस नेटबैंकिंग के लिए HDFC लगातार प्रयास कर रहा है. बैंक ने जानकारी दी कि हमने ग्राहकों के लिए HDFC Bank नेटबैंकिंग लॉगिन पेज को रिडिजाइन और पहले से बेहतर बनाया है. 

दोपहर 12 बजे से होगा लाइव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक अपडेट जारी करते हुए बताया कि HDFC Bank Netbanking Page आज यानी 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लाइव हो जाएगा. अब नेटबैंकिंग पेज पर ग्राहकों को नया इंटरफेस देखने को मिलेगा. अब अगर आप 8 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे के बाद HDFC बैंक का नेटबैंकिंग पेज खोलेंगे तो आपको अलग इंटरफेस देखने को मिलेगा. हालांकि इससे आपकी नेटबैंकिंग की लॉगिन प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आप अपनी पुरानी कस्टमर आईडी (Customer ID) और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं.

दिक्कत होने पर यहां करें संपर्क

बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से इस नए अपडेट को लेकर जानकारी दी है. HDFC बैंक ने बताया है कि अगर ग्राहकों को नए नेटबैंकिंग के दौरान किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वो  support@hdfcbank.com पर अपनी बात लिख सकते हैं और बैंक तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ग्राहकों को पहले ही दे दी थी सूचना

बैंक अपने कस्टमर्स को ईमेल के जरिए भेज रहा था कि उनकी कुछ सर्विसेस 7 अगस्त की शाम से लेकर 8 अगस्त की सुबह तक बंद रहेंगी. क्योंकि वो डिजिटल बैंकिंग सुविधा को और बेहतर करने के मकसद से बैक मेंटनेंस का काम कर रहा है.

कौन सी सर्विसेस रही थीं बंद?

बैंक ने बताया था कि कुछ समय के लिए उनकी ओर से नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग ऐप की सर्विसेस बंद रही थीं. इसके अलावा ग्राहक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की सेवाओं का भी इस्तेमाल नहीं कर पाए.