Mudra Loan: क्या आप अपना कोई लघु उद्योग चलाते हैं या शुरू करना चाहते हैं और आपको मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना है? अगर हां, तो पहले आपको इससे जुड़ा होम वर्क भी जरूर करना चाहिए. अप्लाई करने में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स (Mudra Loan list of documents) लगेंगे, इसकी पूरी तैयारी अप्लाई करने से पहले ही कर लेनी चाहिए. मुद्रा लोन भारत सरकार की एक स्कीम है, जो कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराती है. आइए यहां जानते हैं कि आपको क्या तैयारी करनी चाहिए और इसके क्या फायदे मिलते हैं. 

अप्लाई करने में जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम (PMMY) में लोन के लिए आप बैंक, एनबीएफसी या माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के जरिये अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपको पहले से निम्न डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लेना चाहिए. इससे लोन तुंरत अप्लाई कर सकेंगे और जल्द मिल सकेगा. 

-सेविंग्स/करेंट अकाउंट और ब्रांच की डीटेल

-कारोबार का सर्टिफिकेट (नाम, शुरू करने की तारीख और पता)

-यूआईडीएआई – आधार संख्या (अकाउंट में अपडेट होना चाहिए)

-जाति विवरण (सामान्य/एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक).

-अपलोड के लिए दूसरे डीटेल जैसे:जीएसटीएन और उद्योग आधार

-जीएसटीएन और उद्योग आधार

-दुकान और स्थापना का सर्टिफिकेट या दूसरे कारोबार का रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट (अगर उपलब्ध हैं)

कौन ले सकता है लोन

कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, वह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम (PMMY) के तहत मुद्रा लोन ले सकता है. अगर मौजूदा कारोर को आगे बढ़ाना हो और पैसे की जरूरत है तो आप इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

अप्लाई करने के बाद अगर आपका एप्लीकेशन स्वीकार हो जाता है तो लोन चुकाने के लिए आपको 5 साल का समय दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत आपको मुद्रा कार्ड दिया जाएगा.आप चाहें तो ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. बैंक ई-मु्द्रा लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा भी देते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें