Mastercard Ban Impact on Yes Bank: मास्टरकार्ड पर नए कार्ड जारी करने का बैन (Mastercard new card ban) लागू हो गया है. और इसका असर उन बैंकों पर काफी ज्यादा हुआ है, जिनके करार सिर्फ मास्टरकार्ड के साथ ही थे. YES Bank उन बैंकों में शामिल है. इसलिए अगले तीन महीने तक Yes Bank अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएगा. हालांकि, बैंक ने आज अपनी तिमाही नतीजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बैंक ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन के साथ करार कर लिया है और वीजा के साथ भी करार अगले हफ्ते साइन हो जाएगा.

Yes bank के मुनाफे पर नहीं पड़ेगा असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के MD & CEO प्रशांत कुमार के मुताबिक, मास्टरकार्ड पर नए कार्ड का बैन (Mastercard ban news in Hindi) बैंक के लिए भी नया था और बैंक इसके लिए तैयार नहीं था. कंपनी अगले तीन महीने में नए कार्ड जारी करने की स्थिति में होगी और इस पूरी प्रकिया का बैंक के मुनाफे पर कोई असर नहीं होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

RBI नियमों के उल्लंघन पर लगा है बैन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मास्टर कार्ड पर 22 जुलाई से किसी भी तरह के नए कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है. हालांकि, कंपनी के मौजूदा ग्राहको पर असर नहीं पड़ेगा. लेकिन, कंपनी कोई नया कार्ड जारी नहीं कर पाएगी, क्योंकि कंपनी ने RBI के डेटा स्टोरेज नियमों का पालन नहीं किया, जिसमें में ग्राहकों के पेमेंट से जुड़ा डेटा भारत में स्टोर करना जरूरी था.

Mastercard की मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी

देश के कुल क्रेडिट कार्ड मार्केट पर मास्टरकार्ड की हिस्सेदारी 33 परसेंट है और कई बैंकों का क्रेडिट कार्ड के लिए सिर्फ मास्टरकार्ड के साथ ही करार था और अब बैंकों को नए करार करने पड़ेंगे. जिसमें थोड़ा वक्त लगेगा जब तक कई बैंक नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएंगे. डेटा लोकलाइजेशन के नियम नहीं मानने पर अप्रैल 2021 में अमेरिकन एक्सप्रेस और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर भी रिजर्व बैंक ने नए ग्राहक जोड़ने पर  रोक लगाई थी.