दिवाली से पहले कर्जधारकों को बड़ी राहत मिली है. लोन मोरेटोरियम अवधि के दौरान छह महीनों के लिए ब्याज पर लगे ब्याज को सरकार ने वापस करने जा रही है. इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. समझना थोड़ा मुश्किल जरूर है कि किस व्यक्ति को कितना कैशबैक मिलेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी लोन देने वाले संस्थानों को दो करोड़ रुपए तक के कर्ज के ब्याज माफी योजना लागू करने को कहा है. 5 नवंबर तक सबके खाते में कैशबैक की रकम डाल दी जाएगी. लेकिन, अब भी लोगों के मन में कई सवाल हैं. ब्याज माफी का फायदा उन्हें मिलेगा या नहीं. इसका क्या असर होगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन से लोन पर मिलेगा कैशबैक

ब्याज का कैशबैक कुल आठ श्रेणियों के 2 करोड़ रुपए के लोन पर मिलेगा. इनमें MSME, एजुकेशन, क्रेडिट कार्ड बकाया, हाउसिंग लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल और कंजम्पशन लोन शामिल हैं. इसमें सिर्फ प्रोफेशनल्स के पर्सनल लोन शामिल हैं. किसी के इन सभी श्रेणियों में मिलाकर अगर लोन 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा. ये राहत ऐसे सभी सभी कर्जदारों को मिलेगी जिन्होंने किश्त भुगतान से छह महीने की दी गई छूट का फायदा उठाया हो या नहीं. जिन ग्राहकों ने मोरेटोरियम का लाभ नहीं उठाया था, उन्हें भी बैंक से कैशबैक मिलेगा.

कब तक मिलेगा फायदा

सरकार ने सभी बैंकों को 5 नवंबर 2020 तक चक्रवृद्धि ब्याज व साधारण ब्याज के अंतर को कर्जदारों के खाते में जमा करने के निर्देश दिए हैं. छह महीने के मोरेटोरियम पीरियड के दौरान का लगाए गए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच के अंतर की जो राशि होगी उसे लोगों के लोन अकाउंट में वापस करेगी. आसान भाषा में समझे तो लोन पर 6 महीने यानी मार्च से अगस्त तक दी गई मोहलत के दौरान ब्याज पर ब्याज और साधारण ब्याज के बीच के अंतर के बराबर राशि का भुगतान होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्या है शर्त

यह सुविधा ग्राहकों को तभी मिलेगी जब कर्ज की किस्त का भुगतान 29 फरवरी तक होता रहा हो यानी संबंधित खाता फरवरी तक नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) नहीं होना चाहिए. यह वापसी 29 फरवरी तक की ब्याज दर पर होगी. इसके तहत बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी, हाउसिंग कंपनी, सभी के लोन को स्वीकार किया जाएगा. सरकार इस पर करीब 6500 करोड़ रुपए खर्च करेगी. 

कितना मिलेगा कैशबैक

मान लीजिए होम लोन की मार्च तक बकाया राशि 30 लाख रुपए थी और 7.5 फीसदी की दर से ब्याज लग रहा था. ऐसे में मार्च से अगस्त तक इस पर चक्रवृद्धि ब्याज हुआ 114,272 रुपए. इसी रेट से साधारण ब्याज हुआ 112,500 रुपए. मतलब इस लोन पर कुल 1772 रुपए का कैशबैक मिलेगा.