• होम
  • बैंकिंग
  • RBI MPC Meet Dec 2023 Live Updates: ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार; FY24 के लिए अब 7% GDP ग्रोथ का अनुमान 

RBI MPC Meet Dec 2023 Live Updates: ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार; FY24 के लिए अब 7% GDP ग्रोथ का अनुमान 

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 08, 2023, 10.58 AM IST,

RBI Monetary Policy Live Updates, RBI MPC Meet Dec 2023, Repo Rate: रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांता दास आज (8 दिसंबर) को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया. RBI गवर्नर ने ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है.

RBI MPC Meet Dec 2023 Live Updates: रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांता दास आज (8 दिसंबर) को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया. RBI गवर्नर ने ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. RBI ने लगातार पांचवीं बार ब्‍याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. दूसरी तिमाही (Q2FY24) में उम्‍मीद से बेहतर GDP आंकड़े रहे. इसे देखते हुए आरबीआई गवर्नर ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. वहीं, खुदरा महंगाई दर का अनुमान वित्‍त वर्ष 2024 के लिए 5.4 फीसदी पर बरकरार रखा है. 

RBI MPC Meet Dec 2023 Live Updates: आखिरी बार फरवरी में बढ़ाई गई थी रेपो दर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अंतिम बार इस साल फरवरी में रेपो दर को बढ़ाकर 6.5 फीसदी किया था. खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 4.87 प्रतिशत रही थी. एमपीसी ने अक्टूबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में खुदरा मुद्रास्फीति 2023-24 में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. सरकार ने आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है. 

हाइलाइट्स

Fri, Dec 08, 2023, 10:42 AM

RBI Monetary Policy Anil Singhvi की नजर से

Fri, Dec 08, 2023, 10:41 AM

हाउसिंग मार्केट में बनेगा मोमेंटम: अनुज पुरी

आरबीआई पॉलिसी ऐलान के बाद एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत रहने और हाल ही में घोषित जीडीपी दरों में पॉजिटिव आउटलुक है. आरबीआई ने एक बार फिर रेपो दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया. यह उस फेस्टिव बोनस का विस्तार है जो आरबीआई ने अपनी पिछली नीति घोषणा में होम बॉयर्स को दिया था. यह होम बॉयर्स को लागत के मुताबिक मकान खरीदने का एक और मौका देता है.

Fri, Dec 08, 2023, 10:36 AM

RBI Policy Outcome

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिस्टम में नकदी की स्थिति संतुलित, OMO की जरूरत नहीं

फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए बैंक, NBFCs के लिए हाल में उठाए कदम जरूरी थे

कनेक्टेड लेंडिंग के लिए यूनिफाइड रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लाएंगे

वेब एग्रीगेशन के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लाएंगे, अप्रैल 2024 तक फिनटेक रिपॉजिटरी शुरू करेंगे

Fri, Dec 08, 2023, 10:31 AM

RBI Policy Outcome

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिक्विडिटी फैसिलिटी पर 6 महीने बाद समीक्षा

दूसरे करेंसी के मुकाबले रुपए में उतार-चढ़ाव कम

1 दिसंबर तक $60,400 Cr का फॉरेक्स रिजर्व

6 दिसंबर तक नेट FPI इनफ्लो $2490 Cr

कनेक्टेड लेंडिंग पर यूनिफाइड रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लाएंगे

हॉस्पिटल खर्चे के भुगतान के लिए UPI लिमिट ~5 Lk

शिक्षण संस्थानों में भुगतान के लिए UPI लिमिट ~5 Lk

भारत में फाइनेंशियल सेक्टर के लिए क्लाउड फैसिलिटी शुरू होगा

अप्रैल 2024 तक फिनटेक रिपॉजिटरी शुरू करेंगे

Fri, Dec 08, 2023, 10:29 AM

लॉन्ग टर्म गिल्ट यील्ड आंकड़ों से ग्लोबल यील्ड में कमी के संकेत: RBI

Fri, Dec 08, 2023, 10:28 AM

FY24 में GDP ग्रोथ अनुमान 7%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY24 GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7%

Q3FY24 में GDP अनुमान 6.4%

Q3FY24 में GDP अनुमान 6% से बढ़ाकर 6.4%

शुगर कीमतों में बढ़ोतरी चिंता का विषय: RBI

FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार

Q3FY24 में CPI अनुमान 5.6% पर बरकरार  

Q1FY25 CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार  

Q3FY25 CPI अनुमान 4.7%

Fri, Dec 08, 2023, 10:20 AM

महंगाई दर 4 फीसदी पर लाने के लिए आरबीआई का प्रयास जारी: आरबीआई गवर्नर

Fri, Dec 08, 2023, 10:19 AM

पॉलिसी ऐलान के बाद बाजार 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर

पहली बार सेंसेक्स 69,888 और निफ्टी 21,005 तक पहुंचे

बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में जोरदार खरीदारी

Fri, Dec 08, 2023, 10:13 AM

FY24 के लिए रिटेल महंगाई दर का अनुमान 5.4 फीसदी पर बरकरार 

Fri, Dec 08, 2023, 10:12 AM

FY24 में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान: RBI

Fri, Dec 08, 2023, 10:11 AM

RBI Governor  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लागत खर्च में कमी से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत

ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है

सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी देखी गई

Fri, Dec 08, 2023, 10:10 AM

RBI Governor 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर, दिसंबर महंगाई के लिए खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी से चिंता

घरेलू मांग से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी जारी

अक्टूबर में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ बेहतर

Fri, Dec 08, 2023, 10:09 AM

RBI MPC Outcome

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MPC के सभी सदस्य दरें स्थिर रखने के पक्ष में 

SDF रेट 6.25% पर बरकरार 

MSF रेट 6.75% पर बरकरार

घरेलू अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर: RBI

Fri, Dec 08, 2023, 10:08 AM

RBI Policy का एलान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं 

रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार 

6 में से 5 सदस्‍य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में थे. 

Fri, Dec 08, 2023, 09:40 AM

यूएस फेड के एक्‍शन पर भी नजर 

ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि जीडीपी के आंकड़े और महंगाई दर नरमी को देखते हुए आरबीआई गवर्नर रेपो रेट को अपरिवर्तित बनाए रख सकते हैं. हालांकि, घरेलू फैक्‍टर्स के अलावा ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स भी अहम होंगे. खासकर यूएस फेड ब्‍याज दरों पर अपने रुख को लेकर स्‍पष्‍ट नहीं है. ऐसे में आरबीआई गवर्नर की ओर से ब्‍याज दरों में कटौती की फिलहाल उम्‍मीद नहीं है. 

Fri, Dec 08, 2023, 09:38 AM

RBI MPC के फैसले पहले शेयर बाजार तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स और निफ्टी की पॉजिटिव शुरुआत

रियल्टी और ऑटो सेक्टर में जोरदार खरीदारी

Fri, Dec 08, 2023, 09:13 AM

आरबीआई की मौजूदा ब्‍याज दरें

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Policy repo rate                              6.5%  

Marginal standing facility rate        6.25%  

Standing Deposit rate                    6.25%  

Reverse Repo Rate                       3.35%  

Bank Rate                                      6.75%  

CRR                                               4.5%  

SLR                                                18%

Fri, Dec 08, 2023, 08:53 AM

आज RBI Monetary Policy कैसी रहेगी?

Fri, Dec 08, 2023, 07:45 AM

इस बार मॉनेटरी पॉलिसी में क्या होगा खास?

Fri, Dec 08, 2023, 07:42 AM

सब्जियों के दाम घटने से अक्टूबर में रिटेल महंगाई घटकर 5 महीने में सबसे कम 4.87% पर आ गई. सितंबर में ये 5.02% रही थी. खाने-पीने की चीजों की महंगाई 6.62% से कम होकर 6.61% पर दर्ज की गई. रिजर्व बैंक मॉनेटरी पॉलिसी में ब्‍याज दरों पर फैसला करते समय रिटेल महंगाई दर पर गौर करता है. 

Fri, Dec 08, 2023, 07:39 AM

मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है. चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी. FY23 में रेपो रेट 6 बार में 2.50% बढ़ाई गई थी.  RBI की MPC में छह सदस्य होते है.  

Fri, Dec 08, 2023, 07:38 AM

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अंतिम बार फरवरी में रेपो दर को बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया गया था.

Fri, Dec 08, 2023, 07:35 AM

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास आज मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करेंगे. दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ उम्‍मीद से बेहतर रहने और महंगाई दर में नरमी को देखते हुए ब्‍याज दरें इस बार भी स्थिर रह सकती हैं. 

Thu, Dec 07, 2023, 09:53 PM

RBI Report Rate Live Updates, Reverse Repo Rate Explained: MPC मीटिंग से पहले जानिए क्या होते हैं रिवर्स रेपो रेट

रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक, कॉमर्शियल बैंकों के सरप्लस मनी को अपने पास जमा कर लेता है. बदले में आरबीआई (RBI) इन बैंकों को ब्याज देता है.जब मार्केट में कैश की उपलब्धता बढ़ जाती है तो महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आरबीआई रिवर्स रेपो रेट की दर बढ़ा देता  है, ताकि बैंक ज्यादा ब्याज कमाने के लिए आरबीआई के पास अमाउंट जमा करा दें.

Thu, Dec 07, 2023, 09:20 PM

RBI Report Rate Live Updates, Repo Rate Explained: MPC मीटिंग से पहले जानिए क्या होती है रेपो रेट, 

सार्वजनिक, निजी और व्‍यावसायिक क्षेत्र की बैंकों को भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ती है. भारतीय रिजर्व बैंक ही ओर से जिस ब्‍याज दर पर बैंकों को लोन दिया जाता है, उसे रेपो रेट कहा जाता है. रेपो रेट बढ़ता है तो बैंकों को कर्ज ज्‍यादा ब्‍याज दर पर मिलता है. ऐसे में बैंक आम आदमी के लिए भी होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्‍याज दर को बढ़ा देती हैं और इसका असर ईएमआई पर पड़ता है. 

 

Thu, Dec 07, 2023, 07:59 PM

RBI Monetary Policy Live Updates: RBI की मौद्रिक नीतियों पर जी बिजनेस का पोल

1)आरबीआई नीति में क्या करेगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A) दरों में बढोत्तरी

B) दरों में कटौती

C)यथास्थिति 100%

2) आपको क्या लगता है कि रेट कट कब से शुरू होंगे

A) फरवरी 2024          0%

B) अप्रैल 2024           30%

C) जून 2024             0% 

D)जून 2024 के बाद       70%

3) क्या RBI अपना नीतिगत रुख बदलेगा?

 

A) हां

B) नहीं                   100%

4) क्या आरबीआई बदलेगा जीडीपी अनुमान?

A) हां            100%

B) नहीं

5) क्या आरबीआई मुद्रास्फीति के अनुमान बदलेगा?

A) हां           30%

B) नहीं          70%

6)  हाल के उपायों के बाद क्या आप इस नीति में आरबीआई से अधिक जोखिम और सख्त उपायों की उम्मीद करते हैं?

A) हां

B) नहीं       100%

Thu, Dec 07, 2023, 07:50 PM

RBI Report Rate Live Updates, Stock Market: मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले बैंक निफ्टी में आई तेजी, 46,841.40 पर हुआ बंद

वित्तीय वर्ष 2023-24 की आरबीआई की पांचवीं मौद्रिक नीति से पहले बैंक निफ्टी 46,841.40 पर बंद होने में कामयाब रहा. उधर सेंसेक्स 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 69,521.69 पर बंद हुआ और निफ्टी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 20,901.15 पर बंद हुआ.

 

Thu, Dec 07, 2023, 07:45 PM

RBI Report Rate Live Updates: अंसल हाउसिंग के निदेशक ने रेपो दर पर कही ये बात 

अंसल हाउसिंग के निदेशक कुशाग्र अंसल ने कहा कि अपनी पिछली घोषणाओं में आरबीआई ने रेपो दरों को यथावत रखा है, जो रियल एस्टेट कंपनियों और खरीदारों के लिए सकारात्मक रुख का संकेत देता है. हम इस बैठक के बाद भी केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो दर बरकरार रहने की उम्मीद कर रहे हैं. स्थिर ब्याज दर घर खरीदारों को रियल एस्‍टेट की ओर आकर्षित करेंगी.

Thu, Dec 07, 2023, 07:40 PM

RBI Monetary Policy Live: इक्रा की अर्थशास्त्री का दावा, आरबीआई यथावत रख सकता है नीतिगत दर

इक्रा की प्रमुख अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में जीडीपी आंकड़ा मौद्रिक नीति समिति के पिछले अनुमान से अधिक रहा है. हालांकि, खाद्य मुद्रास्फीति से संबद्ध विभिन्न पहलुओं को लेकर चिंता बनी हुई है. उन्होंने कहा, ‘इन सबको देखते हुए हमारा अनुमान है कि एमपीसी दिसंबर 2023 की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को यथावत रख सकती है. हालांकि, मौद्रिक नीति का रुख आक्रामक हो सकता है.’ 

Thu, Dec 07, 2023, 07:34 PM

RBI Monetary Policy Live: स्थिर रहेगी आरबीआई की रेपो दर, घर खरीददारों को मिल सकता है लाभ 

एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि कुछ समय से आरबीआई लगातार नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखे हुए है. यह आर्थिक परिदृश्य को लेकर आरबीआई के भरोसे को दर्शाता है. उन्होंने कहा, ‘मुद्रास्फीति में नरमी को देखते हुए इस बार भी उम्‍मीद है कि‍ आरबीआई रेपो दर को स्थिर रखेगा, इससे संभावित घर खरीदारों को लाभ होगा.’ उल्लेखनीय है कि मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 4.87 प्रतिशत रही.

Thu, Dec 07, 2023, 07:32 PM

RBI Monetary Policy Live Updates, Deutsche bank Report: जीडीपी का पूर्वानुमान बढ़ा सकता है अरबीआई, अपरिवर्तित रहेगा महंगाई का पूर्वानुमान

डॉयचे बैंक की रिसर्च के अनुसार,आरबीआई संभवतः रेपो दर और रुख को अपरिवर्तित रखेगा. साथ ही नकदी की स्थिति को सख्त बनाये रख सकता है. आरबीआई यह सुनिश्चित करेगा कि अल्पकालिक दर 6.85-6.90 प्रतिशत के आसपास बनी रहे.आरबीआई 2023-24 के लिए जीडीपी के पूर्वानुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर सकता है. वहीं, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई के पूर्वानुमान को 5.4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखे जाने की संभावना है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Amazon ने बनाया बड़ा प्लान, भारतीय इकाई में किया जाएगा 1660 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट

PM Modi Net Worth: 5 साल में कितनी बढ़ी पीएम मोदी की इनकम, कहां किया है कितना निवेश, Affidavit में बताई पूरी बात

EaseMyTrip पर अपडेट, चारधाम यात्रा रूट पर मिलेगी होमस्टे की सुविधा, कंपनी ने की साझेदारी, जानिए डीटेल