देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इस बात की जानकारी प्राइवेट लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी. बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने LIC को 9.99 परसेंट हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी है. 30 सितंबर 2021 में BSE पर शेयरहोल्डिंग की बात करें, तो LIC की बैंक में 4.96 परसेंट हिस्सेदारी थी. लेकिन अब LIC को Kotak Mahindra Bank में 9.99 परसेंट हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने बताया कि, 'हमे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि कोटेक महिंद्रा बैंक को लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से इंटीमेशन मिला है कि उसे RBI की तरफ से हिस्सेदारी बढ़ाने का अप्रूवल मिल गया है. यानि की LIC को बैंक में 9.99 परसेंट हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है.' 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

1 साल तक वैलिड है मंजूरी

बैंक में हिस्सा बढ़ाने का ये प्रस्ताव प्राइवेट सेक्टप बैंक में शेयरों के अधिग्रहण और वोटिंग के लिए RBI की पूर्व-अनुमति लेने के गाइडलाइंस के सबऑर्डिनेट है. इसके अलावा Sebi भी Foreign Exchange मेनेजमेंट एक्ट के प्रोविजन पर गौर करता है. कोटक महिंद्रा बैंक के मुताबिक ये मंजूरी एक साल के टाइम पीरियड के लिए वैलिड है.

बैंक की तरफ से रेगुलेटरी फाइलिंग के बाद, कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) के शेयर सोमवार सेशन को लगभग 3 परसेंट से बढ़कर 2020.20 रुपये हुए हैं. यानि की ये 57.25 रुपये या 2.92 परसेंट की बढ़त के साथ समाप्त हुए हैं. 

27 अक्टूबर, 2021 को कोटक महिंद्रा के शेयर 52 हफ्तों के हिसाब से 2,252.45 रुपये बढ़ते हुए देखे गए थे. वहीं 7 जुलाई, 2021 को BSE इंट्राडे ट्रेड पर शेयरों ने 1,627.25 रुपये के निचले स्तर को छुआ.