KYC Update: देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं सरकार लोगों से घरों में रहने की लगातार अपील कर रही है. इसी के चलते देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बैंक ने सभी को जल्द से जल्द अपने खाते की KYC कराने की अपील की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बैंक ने बढ़ते खतरे को देख KYC की प्रक्रिया को पूरा करने की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया है. साथ ही लोगों की सुविधाओं को और आसान करते हुए घर बैठे सभी कामों को निपटाने की सलाह दी है. ग्राहकों को इस सर्विस को कम्पलीट करने के लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं होगी. साथ ही KYC ना कराने पर खाता बंद कर दिए जाने का ऐलान भी किया है.

कैसे करें KYC अपडेट? (how to update your KYC?)

अगर आपका बैंक में सेविंग्स अकाउंट है, तो आपको अपने अकाउंट की KYC ईमेल के जरिए करा सकते हैं. SBI ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि अब किसी भी ग्राहक को KYC कराने के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है. KYC कराने की आखिरी तारीख को 31 मई, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

महामारी के इस बुरे दौर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही घर से बाहर निकलने में काफी एहतियात बरत रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों में संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देख राज्य सरकारों ने लॉकडाउन लगा दिया है. 

केवाईसी अनिवार्य (KYC Mandatory)

आपको बता दें अब ग्राहक भीड़ और कोरोना के खतरे से बच सकेंगे. ग्राहक डाक या ई-मेल के जरिए केवाईसी (KYC)डॉक्यूमेंट जमा करा सकते हैं. एसबीआई ने अहम फैसले लेते हुए अपनी 17 ब्रांचों के जनरल मैनेजर्स को KYC को डाक या मेल के जरिए भेजे जाने के अनुरोध को स्वीकार करने की सलाह दी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.