Kargil Vijay Diwas 2021: भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध में पाकिस्तान को हराया था. तब से हम 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं. यह दिन ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव, वीरता और साहस का सम्मान करता है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी अपनी रक्षक प्लस योजना से भारतीय सेना के इसी जज्बे को सलाम करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, "देश के जवानों के लिए हमारी ओर से भी एक छोटा सा प्रयास. पीएनबी रक्षक प्लस योजना की मदद से हम रखेंगे जवानों का ख्याल." 

 

किसके लिए है योजना

पंजाब नेशनल बैंक की रक्षक प्लस योजना के लिए भारतीय सेना के तीनों बलों के जवानों को रक्षक प्लस योजना के तहत PNB में सैलरी अकाउंट खुलवाना होता है. इसके अलावा BSF, CRPF, CISF, ITBP, स्टेट पुलिस, मेट्रो पुलिस (जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता), RAW, IB, CBI, कोस्ट गॉर्ड और पैरा-मिलिट्री आदि के जवान भी इसमें सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं. 

साथ ही इस योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा जो अपना पेंशन पंजाब नेशनल बैंक में CPPC के जरिए क्रेडिट कराते हैं, यानि कि चेक, NEFT, RTGS आदि से पेंशन प्राप्त करने वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या है फायदा

PNB रक्षक प्लस योजना के तहत 30 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (PAI) मिलता है. वहीं पर्सनल एक्सीडेंट में स्थायी रूप से अपाहिज होने की स्थिति में भी 30 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलेगा. इसके अलावा एयर एक्सीडेंल डेथ (Air Accidental Death) के मामले में भी 1 करोड़ रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है. 

यहां ध्यान देने वाली बात है कि एयर एक्सीडेंट के मामलों में आपको तभी क्लेम मिल सकता है, जब आपने अपनी उड़ान की टिकट PNB की नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से खरीदा हो और इसके अलावा पर्सनल एक्सीडेंट के मामले में भी एक्सीडेंट के तीन महीने पहले तक आपके खाते में आपकी सैलरी/पेंशन क्रेडिट हो रही है.

अन्य लाभ

PNB रक्षक प्लस योजना में आपको होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन आदि पर भी कम इंटरेस्ट और सर्विस चार्ज में कटौती मिल सकती है. इसके अलावा आपको ओवरड्रॉफ्ट के रूप में तीन महीने की सैलरी/पेंशन मिल सकती है, जो कि 75,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक हो सकती है.