MCLR Hike: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. सरकारी बैंक केनरा बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.05 फीसदी यानी 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, नई दरें 12 मार्च 2024 से लागू होंगी. बात दें कि MCLR बढ़ोतरी की वजह होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा होता है.

क्या होता है MCLR?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स वह दर होती है, जिसके आधार पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं. इसमें बदलाव का सीधा असर ग्राहकों की ईएमआई पर पड़ता है. बैंक MCLR से कम दर पर लोन ऑफर नहीं कर सकता. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से इससे लिंक्ड लोन दरें बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें- Holi से पहले रियल एस्टेट कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा, 1 साल में मिला 100% रिटर्न

नई लोन दरें

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक (Canara Bank) का ओवरनाइट एमसीएलआर को 8.10% से बढ़ाकर 8.15% हो गया है. वहीं एक महीने की MCLR को 8.20% से बढ़ाकर 8.25% हो गई है. 3 महीने की एमसीएलआर 8.30% से बढ़कर 8.35% और  6 महीने की एमसीएलआर 8.65% से बढ़कर 8.7% फीसदी हो गई है.

Defence PSU HAL के लिए बड़ी खबर, ₹15000-17000 करोड़ का डील संभव, 1 साल में 138% रिटर्न