इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) और HDFC ने पेमेंट बैंक के लगभग 4.7 करोड़ कस्‍टमर्स को होम लोन ऑफर करने के लिए एक स्‍ट्रैटजिक साझेदारी की है. IPPB के कस्‍टमर अब पोस्‍टमैन या ग्रामीण डाकसेवक के जरिए HDFC होम लोन की सर्विस ले सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC ने एक बयान में कहा कि देशभर में अपने 650 ब्रांच और 1.36 लाख से ज्‍यादा बैंकिंग एक्सेस प्वाइंट (पोस्‍ट ऑफिसेस) की मदद से आईपीपीबी का मकसद एचडीएफसी के होम लोन प्रोडक्‍ट्स पूरे भारत में अपने कस्‍टमर्स को उपलब्ध कराना है. IPPB और HDFC लिमिटेड के बीच सोमवार को इस करार पर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए.

पोस्‍टमैन, डाक सेवक होंगे सर्विस प्रोवाइडर

इस पार्टनरशिप का मकसद बैंकिंग सुविधाओं से दूर या बेहत कम पहुंचे वाली जगहों के कस्‍टमर्स को एचडीएफसी का होम लोन उपलबध कराना है. IPPB अपने करीब 1.90 लाख बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर्स (पोस्‍टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों) के जरिए हाउसिंग लोन ऑफर करेगा.  

समझौते के मुताबिक, हाउसिंग लोन से जुड़े टेक्निकल, लीगल, प्रोसेसिंग और डिस्‍बर्समेंट की जिम्‍मेदारी पूरी तरह HDFC लिमिटेड की होगी. जबकि, IPPB लोन की सोर्सिंग के लिए जिम्‍मेदार होगा. 

अफोर्डेबल हाउसिंग को मिलेगा बूस्‍ट 

IPPB के मैनेजिंग डायरेक्‍टर जे वेंकटरामु ने कहा कि फाइनेंशियल इन्‍क्‍लूजन के लिए लोन तक पहुंच जरूरी है, क्योंकि ग्राहकों के एक खास हिस्से को कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूट होम लोन नहीं देता है. वहीं, HDFC के एमडी रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यह समझौता सभी को किफायती मकान मुहैया कराने की दिशा में एक लंबा सफर तय करेगा.