भारतीय पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( India Post payments Bank) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है,  जिसके तहत 1 अगस्त से वो अपनी कुछ बैंक सर्विसेस में बदलाव करने जा रहा है. अगर आपने भी आईपीपीबी (IPPB) में अपना खाता खोला है तो ये खबर आपके लिए है.  बता दें कि 1 अगस्त से बैंक ने अपने डोरस्टेप बैंकिंग और दूसरी सुविधाओं को लेकर कुछ बदलाव किया है. हालांकि अबतक आपको ये सुविधा बैंक की तरफ से फ्री में मिलती थी लेकिन 1 अगस्त से बैंक इन सुविधाओं पर चार्ज लगाएगा. आइए जानते हैं कि किन-किन सुविधाओं पर बैंक अतिरिक्त चार्ज लगाने वाला है...

इन सर्विस के लिए बैंक वसूलेगा पैसा

  • IPPB खातों में फंड ट्रांसफर पर 20 रुपये प्लस GST
  • दूसरे बैंक खातों में फंड ट्रांसफर पर 20 रुपये प्लस GST
  • सेंड मनी सर्विस के तहत स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस, पीओएसबी, स्वीप इन और पीओएसबी स्वीप आउट के लिए 20 रुपये प्लस GST
  • सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, आरडी, एलएआरडी के लिए 20 रुपये प्लस GST
  • बिल पेमेंटके लिए 20 रुपये प्लस GST
  • असिस्टेड यूपीआई के लिए 20 रुपये प्लस GST
  • पैसा निकालना और पैसा जमाना करने पर 20 रुपये प्लस GST

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इन सर्विसेज के लिए पैसा नहीं वसूलेगा बैंक

  • पासबुक अपडेट 
  • बैलेंस शीट
  • आखिरी 10 ट्रांजैक्शन डिटेल्स
  • नॉमिनी अपडेट
  • PAN अपडेट
  • आधार सीडींग
  • मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी अपडेट
  • नया खाता खोलना
  • लाइफ इंश्योरेंस, रीकेवाईसी
  • डायरेक्ट मनी ट्रांसफर
  • डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना