India Post Payments Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने   ग्राहकों के लिए प्रीमियम सर्विस शुरू की है. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को आईपीपीबी प्रीमियम बचत खाता (IPPB Premium Savings Account) खोलने होंगे. आईपीपीबी प्रीमियम खाता के साथ बिना किसी चार्ज डोरस्टेप बैंकिंग का आनंद लें सकते हैं. यह खाता मात्र 149 रुपये में खुल जाता है. खाता खुलवाने में आपको किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं है. केवल आधार कार्ड (Aadhaar Card) से आसानी से खाता खुलवाया जा सकता है. IIPB ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

कैसे खुलवाएं खाता?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPPB प्रीमियम खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं. या फिर अपने डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए Premium Khata Account खोलने का चार्ज 149 रुपये (exclusive of GST) है. एनुअल रिन्यूअल सब्सक्रिप्शन फीस 99 रुपये  (Exclusive of GST) है.  

 

IPPB Premium Savings Account के फीचर्स और बेनिफिट्स

  • फ्री डोरस्टेप बैंकिंग
  • फ्री कैश डिपॉजिट और विड्रॉल
  • 2000 रुपये एवरेज एनुअल बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत
  • POSA (Post Office Savings Account) से लिंक करने की सुविधा
  • वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) से ट्रांजैक्शन पर कैशबैक
  • बिजली बिल भुगतान पर कैशबैक
  • डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट/ जीवन प्रमाण पत्र जारी करने पर कैशबैक 

ब्याज दर

IPPB प्रीमियम बचत खाता में 1 लाख रुपए तक बैलेंस पर 2% इंटरेस्ट मिलेगा, जबकि 1 लाख रुपए से ज्यादा और 2 लाख रुपए तक बैलेंस पर तिमाही ब्याज दर 2.25% है.