India Post Payments Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) Doorstep Banking से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जो लोग डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं, उन्हें इन बदलाव के बारे में जरूर पता होना चाहिए. अब उनके लिए IPPB जल्दी ही नए नियम लेकर आ रहा है.  और इससे लोगों पर खर्चे का बोझ बढ़ने वाले है. ऐसे में जानते हैं कि इंडिया पोस्ट के नए नियम क्या हैं और इससे लोगों पर क्या असर पड़ने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन नए नियमों से उन लोगों पर काफी असर पड़ने वाला है, जो डोरस्टेप स्टेप बैंकिंग का इस्तेमाल करता है. डोरस्टेप बैंकिग सर्विस (Door step Banking) बता दें अब तक डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता था, लेकिन अब 1 अगस्त से होने जा रहे नए नियम के अनुसार पैसे का भुगतान करना होगा. लेकिन इसमें कुछ ही सर्विस शामिल हैं, जिसके लिए पैसे का भुगतान करना होगा.

कितना और किन Transactions पर लगेगा चार्ज

बैंक अपनी तरफ से Doorstep Banking पर 20 रुपये प्रति टांजेक्शन और जीएसटी के हिसाब चार्ज लेगा. (Ruled Will be Changed From 1st August)फिलहाल बैंक जुलाई तक 20 रुपये के हिसाब से ट्रांजेक्शन पर फीस लेता है.

  • IPPB खातों में फंड ट्रांसफर पर 20 रुपये प्लस GST.
  • दूसरे बैंक खातों में फंड ट्रांसफर पर 20 रुपये प्लस GST.
  • सेंड मनी सर्विस के तहत स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस, पीओएसबी, स्वीप इन और पीओएसबी स्वीप आउट के लिए 20 रुपये प्लस GST.
  • सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, आरडी, एलएआरडी के लिए 20 रुपये प्लस GST.
  • बिल पेमेंटके लिए 20 रुपये प्लस GST.
  • असिस्टेड यूपीआई के लिए 20 रुपये प्लस GST.
  • पैसा निकालना और पैसा जमाना करने पर 20 रुपये प्लस GST.

किन सर्विस पर नहीं लगेगा चार्ज?

पासबुक अपडेट कराने पर, बैलेंस शीट देखने पर, आखिरी 10 ट्रांजैक्शन डिटेल्स पर, नॉमिनी अपडेशन, PAN अपडेशन, आधार सीडींग, मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी अपडेट पर, नया खाता खोलना, लाइफ इंश्योरेंस (LIC), रीकेवाईसी, डायरेक्ट मनी ट्रांसफर, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए बैंक पैसा नहीं वसूलेगा.

इन कस्टमर्स को मिलेगा फायदा

दरअसल IPPB के जो कस्टमर्स नहीं है, उन्हें कई सर्विस में चार्ज को लेकर छूट दी जाएगी. अगर वो कस्टमर्स बैंक की Doorstep Banking का फायदा उठाते हैं तो उन्हें कोई भी फीस नहीं देनी होती है. उन्हें कई ट्रांजेक्शन में फीस के लिए छूट दी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें