India post payment bank Rules: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने अपने ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव किया है. बैंक अब 1 जनवरी से अपने अकाउंटहोल्डरों से एक लिमिट खत्म हो जाने के बाद कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज वसूलेगा. यानी अब ग्राहकों को 10 हजार रुपए निकालने और जमा करने पर चार्ज देना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के अनुसार, जिन ग्राहकों का बेसिक सेविंग्स अकाउंट (Basic Savings Account) है, उनके लिए हर महीने 4 बार कैश निकालना फ्री होगा. लेकिन इसके बाद जब भी कैश निकाला जाएगा, ग्राहकों को 0.50 परसेंट चार्ज देना होगा, जो कम से कम 25 रुपए होगा. बता दें वैसे सेविंग्स बैंक अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

25 हजार तक निकालने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क

बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. लेकिन अगर ग्राहक 10 हजार रुपए से ज्यादा निकालते हैं, तो उन्हें 0.50% शुल्क देना होगा, जो मिनिमम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा. सेविंग्स और करंट अकाउंट में हर महीने 25 हजार रुपए तक का कैश विड्रॉल फ्री होगा मुफ्त होगा और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50% चार्ज देना होगा.

ATM से कैश निकालने पर लगेंगे 21 रुपए

बता दें अब तक फ्री ट्रांजेक्शन के बाद कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने के लिए मंजूरी नहीं मिल रही थी. लेकिन अब RBI ने इसकी मंजूरी दे दी है. फिलहाल बैंक की तरफ से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन पर चार्ज वसूला जाता है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. RBI ने कहा है कि इंटरचेंज फीस ज्यादा होने के कारण लागत की भरपाई के लिए बैंक ग्राहकों से फ्री ट्रांजैक्शन के बाद लिए जाने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर सकेंगे.

RBI के मुताबिक, फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 20 के स्थान पर 21 रुपए ले सकेंगे. इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं. इस नियम को बैंक की तरफ से 1 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा. एटीएम से कैश निकासी पर लिए जाने वाले चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोतरी की गई है.