Real time payments: भारत में डिजिटल पेमेंट (digital payment) में लगातार बढ़ोतरी ने नया मुकाम हासिल किया है. आपके लिए गर्व करने वाली बात यह है कि रीयल टाइम ऑनलाइन पेमेंट में भारत ने अपना डंका बजाया है और नंबर एक पर काबिज है. बड़े-बड़े विकसित देश भी रीयल टाइम पेमेंट में आस-पास भी नहीं फटकते हैं. ACI Worldwide के मुताबिक, भारत सालाना 25.5 अरब ट्रांजैक्शन के साथ दुनिया में सबसे आगे है. भारत में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (online transactions) में लगातार बढ़ोतरी का रुझान रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, भारत जहां नबंर एक है तो मैक्सिको इस मामले में दसवें नंबर पर है. भारत के बाद चीन का नंबर आता है. चीन में सालाना 15.7 अरब ट्रांजैक्शन होते हैं. यानी चीन इस मामले में भारत से अभी भी काफी पीछे है. तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया है जहां 6.0 अरब रीयल टाइम पेमेंट हर साल होते हैं. अमेरिका तो काफी पीछे है.

दुनिया के टॉप 10 देशों में रीयल टाइम पेमेंट 

1. भारत - 25.5 अरब 

2 चीन - 15.7 अरब

3 दक्षिण कोरिया - 6.0 अरब

4 थाईलैंड -  5.2 अरब

5 ग्रेट ब्रिटेन - 2.8 अरब

6 नाइजीरिया- 1.9 अरब 

7 जापान - 1.7 अरब

8 ब्राजील -1.3 अरब

9 संयुक्त राज्य अमेरिका - 1.2 अरब

10 मेक्सिको - 0.9 अरब

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

डिजिटल ट्रांजैक्शन के कई ऑप्शन

भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन के कई ऑप्शन हैं. इनमें UPI, Prepaid wallet / e-wallet, Cards , Point of Sale, Aadhaar Enabled Payment System, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर मोड और इंटरनेट बैंकिंग सहित कई ऑप्शन हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई डिजिटल पेमेंट में सबसे बेहतर विकल्प है. पेमेंट, फंड ट्रांसफर या बिल पेमेंट, इन सब में यूपीआई सबसे ज्यादा सुविधा प्रदान करता है.