Bank Holidays in May 2021: कोरोनाकाल में ज्यादातर सभी काम घर से किए जा रहे हैं. इसी बीच बैंक्स भी लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि ज्यादातर काम घर से या ऑनलाइन सर्विस (Online Banking) का इस्तेमाल करके करें. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बताई गई छुट्टियों के मुताबिक, हर महीने की तरह, मई के शेष महीने के लिए कुछ स्पेशन अवसरों पर बैंक बंद (Bank Band) रहेंगे. इन छुट्टियों पर ग्राहकों के लिए बैंकिंग परिचालन पूरी तरह से बंद रहता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई में, छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक,  बैंकों को कुल 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, कुछ छुट्टियां पहले ही बीत चुकी हैं, अब आगे आने वाले दिनों में केवल आठ दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे.

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की अवकाश कैलेंडर लिस्ट में मई के महीने में बैंक कुल 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे. यह ध्यान रखना जरूरी है कि बैंकिंग एक्टिविटी अलग-अलग राज्यों में एक दूसरे से अलग हो सकती हैं. क्योंकि बैंक सभी राज्यों में सभी अवसरों का निरीक्षण नहीं करते हैं.

यहां मई 2021 के महीने में बैंक हॉलिडे की डिटेल लिस्ट दी गई है (Bank Holiday List May 2021)

रमज़ान-ईद (ईद-उल-फ़ित्र) (शाल -1): 13 मई

भगवान श्री परशुराम जयंती / रामजन-ईद (ईद-यूआई-फ़ितरा) / बसवा जयंती / अक्षय तृतीया: 14 मई

बुद्ध पूर्णिमा: 26 मई

राज्य की घोषित छुट्टियों के अनुसार, इन छुट्टियों को कुछ भारतीय राज्यों में लिया जाएगा. हालांकि, Gazetted छुट्टियों के लिए, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

ऊपर दी गई बैंक छुट्टियों के अलावा, चौथे शनिवार 22 मई को बैंक बंद रहेंगे, साथ ही, बैंकों की चार रविवार की छुट्टियां मई के महीने में शेष हैं, जो 9, 16, 23 और 30 मई को पड़ेंगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें