Closing a credit card: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का अगर सही तरीके से पूरे अनुशासन में इस्तेमाल किया जाए तो यह बेहद मददगार होता है. लेकिन जहां आपने इसमें लापरवाही की, आप मोटा ब्याज के भंवर में इस कदर फंसते चले जाते हैं कि आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करा देना चाहते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप अपना क्रेडिट कार्ड क्लोज (credit card close) करा सकते हैं. कई बार ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने की वजह से भी कार्ड क्लोज कराना चाहते हैं. हालांकि आपको इसके लिए अप्लाई करने से पहले कुछ होम वर्क करने होते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बकाया बिल चुकाएं

अपना कार्ड कैंसिल करने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का पूरा पेमेंट करें. क्योंकि इन पेंडिंग पेमेंट पर ब्याज और देरी पर जुर्माना लगाया जाता है. आपको अपने क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस भी चुकाना होता है. अगर आप तय समय पर यह फीस पेमेंट नहीं करते हैं, तो यह फीस समय के साथ बढ़ता जाता है. 

यूटिलिटी बिल को रोक दें

आप अगर अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए आप किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन, ईएमआई या यूटिलिटी बिल पेमेंट करते हैं तो अपने इस क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले इन सभी पेमेंट्स को रोक दें. 

नए कार्ड को पहले कराएं बंद

अगर आपके पास ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं और इसे कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस कार्ड को बंद कराएं जिसे आपने हाल में बनवाया है. पुराना कार्ड होने पर माना जाता है कि आप जिम्मेदार हैं और लोन और क्रेडिट कार्ड ऑफर में भी फायदा मिलता है.

सभी बेनिफिट को रीडिम कराना न भूलें

आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर कई जगह रिवार्ड प्वाइंट्स, कैशबैक, कूपन आदि मिलते हैं. ऐसे में कार्ड को क्लोज कराने से पहले आप इन सभी को रीडिम कराना न भूलें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हेल्पलाइन पर कॉल कर भी बंद करा सकते हैं क्रेडिट कार्ड

एसबीआई कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई कार्ड के क्रे़डिट कार्ड को क्लोज करने के लिए आप हमें लिखकर या एसबीआई कार्ड हेल्पलाइन पर कॉल करके अपना क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद कर सकते हैं.

कन्फर्मेशन मेल न आए तो बैंक से करें संपर्क

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड क्लोजिंग का कन्फर्मेशन मेल नहीं आता तो, तो बैंक को इस बारे में जानकारी दें. कन्फर्मेशन मेल आने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड डीएक्टिवेट कर दिया जाता है.