IDFC Debit Card Offer: अगर आपका का भी आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) में खाता है और आपके आस-पास ये ब्रांच है, तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर काफी तगड़ा कैशबैक दे रहा है. ग्राहक बैंक की तरफ से दिए गए इस ऑफर का इस्तेमाल 4 नवंबर 2021 तक कर सकते हैं. इस बात की जानकारी आईडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है. इस ऑफर के जरिए कुछ कैटेगरी को छोड़कर डेबिट कार्ड (Debit Card) से की गई सभी पेमेंट पर एक पर्सेंट तक का कैशबैक ऑफर किया जाएगा.

कैशबैक की मैक्सिमम लिमिट 10,000 रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें बैंक का ये ऑफर 17 सितंबर को शुरू हुआ था, जिसकी वैलिडिटी केवल 4 नवंबर तक है. अगर आप कहीं भी अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) से पेमेंट करते हैं, तो आपको इसपर 1 पर्सेंट तक का कैशबैक मिलेगा. वहीं कैशबैक की मैक्सिमम लिमिट 10,000 रुपये है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कैशबैक लेने के क्या है नए नियम और शर्तें

  • डेबिट कार्ड के जरिए किए गए ऑनलाइन या ऑफलाइन (PoS) लेनदेन ऑफ़र पीरियड के दौरान वैलिड होंगे.
  • Debit Card, ई-वॉलेट में मनी लोड, ईएमआई और फंड ट्रांसफर के जरिए एटीएम से निकासी पर ऑफर मान्य नहीं होंगे.
  • कैशबैक 48 घंटों के अंदर ग्राहक के अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा.
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक हर महीने बचत खाते में ब्याज देता है.

दरअसल IDFC फर्स्ट बैंक ने हाल ही में अपने सेविंग अकाउंट होल्डरों को मंथली इंट्रस्ट देने की सुविधा शुरू की है. बैंक का नया नियम 1 जुलाई से लागू होना शुरू हो गया था. RBI के नियमों के मुताबिक मंथली आधार पर बैंक में ब्याज क्रेडिट (Credit Interest) करने के लिए आप इंडिपेंडेंट हैं. केंद्रीय बैंक की ओर से कोई पाबंदी नहीं है.