ICICI Customers Alert: ICICI बैंक अपने कस्टमर्स को समय-समय पर अलर्ट देता रहता है. अगर आपका भी ICICI में अकाउंट है तो बैंक की तरफ से एक जानकारी सामने आई है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने देश में लोगों के साथ धोखाधड़ी की बढ़ती कोशिशों को देखते हुए एक खास अलर्ट (ICICI Customers ALERT) जारी किया है. एक ट्वीट के जरिये बैंक ने फ्रॉड से कैसे बचा जाये इसके बारे में जानकारी साढा की है. बैंक के मुताबिक आपको किसी के साथ भी अपनी पर्सनल बैंकिंग से जुड़ी क्रेडिट- डेबिट कार्ड डीटेल्स और  OTP शेयर नहीं करना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना काल में साइबर फ्रॉड ने सबसे ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. वहीं इस बिछाए गए जाल में आम लोग फंस जाते हैं, जिसके बाद उनका बैंक बैलेंस खाली हो जाता है. (Bank account securities) बैंक के प्रति ग्राहकों का विश्वास बनाए रखने के लिए बैंक भी समय-समय पर लोगों को जागरुक करने का काम करता रहता है. बैंकिंग फ्रॉड की बढ़ती संख्या को देखते हुए ICICI बैंक ने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कभी भी न शेयर करें अपनी पर्सनल बैंकिंग डीटेल्स

ICICI ने अपने ट्वीट में कहा कि, 'कभी भी अपने पर्सनल बैंकिंग की डीटेल्स, जैसे की OTP, credit/debit card पिन, किसी के भी साथ शेयर नहीं करनी चाहिए.' (How to Secure your bank account) इससे बचने के उपाय देते हुए बैंक ने बताया की कैसे आप इससे अलर्ट रह सकते हैं और कैसे साइबर फ्रॉड की एक्टीविटीज पर नजर रखी जा सकती है.

बैंक ने ट्विटर पर दो तस्वीरों को एक साथ शेयर किया है. इन तस्वीरों के जरिए बैंक ने अलर्ट कर बताया कि, 'पैसे रिसीव करने के लिए आपसे कभी भी आपका PIN नहीं मांगा जाएगा.' इसके अलावा बैंक ने साइबर फ्रॉड की तरफ से भेजे जाने वाली इन 3 रिक्वेस्ट एक्टीविटीज को एक्सेप्ट करने से मना किया.

इन 3 खास बातों का रखें ख्याल

  • Stop: PIN डालने से पहले एक बार सोचे
  • Think: रिसीव करने के लिए क्यों PIN की पड़ेगी जरूरत?
  • Act: अगर आपको वो फ्रॉड लगता है तो तुरंत उस रिक्वेस्ट को डिक्लाइन करें

इस तरह धोखेबाजों के जाल में फंस जाते हैं आम लोग

वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी), विशिष्ट पंजीकरण संख्या (यूआरएन), 3डी सुरक्षित कोड के गलत इस्तेमाल से आसानी से लोगों के खाते से पैसे निकाले जाते हैं.  धोखेबाज आसानी से इन तरीकों से अकाउंट को खाली कर रहे हैं. इस तरह की धोखेबाजी से बैंक की इमेज पर भी गहरा असर पड़ता है. बैंक ने अपने इस मैसेज को सभी को फॉरवर्ड करने को कहा, ताकि कोई भी कस्टमर्स हैकर्स के जाल में न फंसे.