Icici Bank To Revise Fee Structure On Credit Cards: अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए आपकी जेब से जुड़ी जरूरी खबर है. बैंक अपनी क्रेडिट कार्ड सर्विस से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है. इस बात की जानकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए देनी शुरू कर दी है. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी 2022 से क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस (Credit Card Late Payment Fees), कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस, ऑटो डेबिट रिटर्न फीस में बढ़ोतरी का फैसला किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर साझा जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी 2022 से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) से कैश एडवांस के मामले में ट्रांजैक्शन फीस एडवांस्ड अमाउंट पर 2.50 फीसदी रहेगी, जो मिनिमम 500 रुपये होगी. इसके अलावा चेक रिटर्न फीस (Cheque Return Fees) और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस (Auto Debit Return Fees), टोटल ड्यू अमाउंट का 2 फीसदी रहेगी, जो मिनिमम 500 रुपये होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

https://www.icicibank.com/managed-assets/docs/personal/F-nd-C-TnC-Dec-21-Revised-Charges.pdf पर विजिट कर सकते हैं.