ICICI Bank ने अपने सेविंग खातों पर ब्‍याज की दरें (interest rates) बदल दी हैं. अब 50 लाख रुपए से कम के डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 3% होगी जबकि इससे ऊपर के जमा पर 3.50% ब्‍याज मिलेगा. यह बदलाव 4 जून 2020 से प्रभावी हो गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डाउन थी सर्विस

ICICI बैंक ने पहले ही अपने ग्राहकों को बताया था कि 3 बजे से 5 बजे के बीच नेट बैंकिंग सर्विस नहीं चलेगी. बैंक नोटिस के मुताबिक इस दौरान ग्राहकों को खाते में Login और ट्रांजैक्‍शन करने में दिक्‍कत आई. नेट बैंकिंग कुछ तकनीकी दिक्‍कतों के कारण नहीं चल रही थी.

Whatsapp पर मिलेंगी ये जरूरी बैंकिंग सेवाएं

Lockdown की शुरुआत में ही ICICI बैंक ने Whatsapp पर बैंकिंग सर्विस शुरू की है. ग्राहक व्हाट्सएप पर अपने बचत खाते की शेष रकम, अंतिम तीन लेन-देन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा इंस्टेंट लोन ऑफर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक/अनब्लॉक भी व्हाट्सएप से ही करा सकते हैं. खास बात यह है कि ग्राहक अपने आसपास के तीन आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम और शाखाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

शानदार तिमाही

कारोबारी साल 2019-20 की चौथी तिमाही (Q4) में ICICI Bank ने धमाकेदार मुनाफा कमाया है. बैंक का शुद्ध मुनाफा (Net profit) पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में साल भर पहले के 969 करोड़ रुपए से 26 प्रतिशत बढ़कर 1,221 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम बढ़कर 23,443.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,913.82 करोड़ रुपये थी.

Zee Business Live TV

NPA घटा

संपत्ति के मामले में बात की जाए, तो 31 मार्च, 2020 तक बैंक की कुल फंसा हुआ कर्ज (NPA) कुल कर्ज का 5.53 प्रतिशत था. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 6.70 प्रतिशत था. इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.41 प्रतिशत पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.06 प्रतिशत के लेवल पर था.