ICICI Bank Credit Card UPI Payment: प्राइवेट बैंक ICICI Bank ने अपने ग्राहकों को जरूरी खबर दी है. अब बैंक के Rupay क्रेडिट कार्डहोल्डर अपने कार्ड से UPI ट्रांजैक्शन कर पाएंगे. बैंक ने रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से इंटीग्रेट कर दिया है, जिससे यूजर यूपीआई QR कोड को स्कैन करके बैंक अकाउंट के जरिए सीधे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, RuPay Credit Card से P2M यानी पीयर टू मर्चेंट यूपीआई ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा.

सभी खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे UPI Payment

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स शॉपिंग, डाइनिंग, फ्यूल, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भरने जैसे सभी खर्चों के लिए अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे. ICICI Bank ने NPCI (National Payments Corporation of India) के साथ पार्टनरशिप के तहत अब बैंक के कार्डहोल्डर RuPay Credit Card जैसे Coral, HPCL Super Saver, और Rubyx को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं.

ICICI Bank RuPay Credit Card को UPI से लिंक कैसे करें?

अपने फोन में iMobile Pay ऐप खोलें.

अब ऐप पर 'UPI Transactions' को सेलेक्ट करें.

'Manage' पर क्लिक करें.

'My Profile' पर जाएं.

'Link Your RuPay Credit Card to UPI' पर क्लिक करें.

अपने पसंद की VPA ID डालें और देखें कि ये अवेलेबल है या नहीं.

'Proceed' पर क्लिक करें.

जो RuPay Credit Card नंबर लिंक करना है, उसे सेलेक्ट करें.

'Confirm' पर क्लिक करें.

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करना है?

iMobile के लिए:

ICICI Bank RuPay Credit Card एक बार iMobile ऐप से लिंक हो जाए तो आपको नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करके यूपीआई पेमेंट करना होगा

QR स्कैन करें:

स्कैन खोलें -> QR code को स्कैन करें -> “Pay with RuPay Credit Card" को सेलेक्ट करें -> Confirm Payment पर क्लिक करें.

UPI VPA Payment:

मर्चेंट के पास VPA डालें-> iMobile लॉग इन करें  -> UPI Transactions पर जाएं -> Payment Requests पर जाएं - > Payment एक्सेप्ट करें - Confirm कर दें.