आपको अगर पैसों की बहुत जरूरत हो और इसका इंतजाम कहीं से नहीं हो पा रहा है तो एक ऑप्शन है क्रेडिट कार्ड. प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अपने अपने क्रेडिट कार्डहोल्डर को पर्सनल लोन (Personal Loan) ऑफर करता है. यानी आपके इमरजेंसी फंड का इंतजाम आपका आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) कर सकता है. यहां पर आपको एक बात ध्यान रखना होगा कि आपको पर्सनल लोन तभी मिलेगा, जब आपका खर्च, ट्रांजैक्शन और पेमेंट का रिकॉर्ड बेहतर होगा. यानी आपका क्रे़डिड स्कोर बेहतर होना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 लाख रुपये तक मिल सकता है लोन

आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक आप अपने बैंक क्रेडिट कार्ड के बदले 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है. इस लोन पर आपको 14.99 प्रतिशत से लेकर 15.99 प्रतिशत तक ब्याज चुकाना होगा. साथ ही आप मैक्सिमम 60 महीने तक लोन का रीपेमेंट कर सकते हैं. यह लोन बेहद कम डॉक्यूमेंट्स से मिल सकता है. 

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

बैंक (ICICI Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस लोन के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते या आईमोबाइल में लॉग इन करें और क्रेडिट कार्ड सेक्शन में अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए 08045936070 नंबर पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

3-4 दिनों में लोन अमाउंट हो जाता है ट्रांसफर

एक बार लोन अप्रूव होने के बाद अमाउंट आपके आईसीआईसीआई बैंक सेविंग अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है. ग्राहक के खाते में फंड ट्रांसफर करने में आमतौर पर 3-4 वर्किंग डेज लगते हैं. अगर कोई कस्टमर डिमांड ड्राफ्ट रिक्वेस्ट का ऑप्शन चुनता है, तो ड्राफ्ट हासिल करने में 7 वर्किंग डेज तक का समय लगता है.