ICICI RuPay credit cards: आईसीआईसीआई बैंक ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन  ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर रूपे क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है. बैंक ने इस कार्ड का नाम ICICI Bank Coral RuPay Credit Card रखा है. यह कॉन्टैक्टलेस कार्ड कस्टमर को कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है. इस कार्ड की मदद से शॉपिंग, रेस्टोरेंट बिल, यूटिलिटी बिल्स जमा किए जा सकते हैं. हर ट्रांजैक्शन पर आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. इसके अलावा कंप्लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रेलवे लाउंज की सुविधा भी मिलेगी. फ्यूल सरचार्ज नहीं लगेगा और मूवी देखने की प्लानिंग है तो टिकट पर डिस्काउंट भी मिलेगा.

पर्सनल एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का लाभ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI RuPay credit card पर पर्सनल एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का भी लाभ मिलता है. बता दें कि रूपे कार्ड पर 2 लाख रुपए के एक्सक्लूसिव एक्सिडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है. इस कार्ड को लॉन्च करते हुए आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड प्रमुख सुदिप्ता रॉय ने कहा कि हमने अपने कस्टमर्स की सुविधा को हमेशा प्रमुखता दी है. NPCI एक स्वदेशी कार्ड पेमेंट नेटवर्क है. इस पार्टनरशिप की मदद से हमारे कस्टमर्स को ICICI क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं के अलावा रूपे कार्ड की एक्सक्लूसिव सुविधा का भी लाभ मिलेगा.

किस तरह मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स?

ICICI Bank Coral RuPay Credit Card पर मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो फ्यूल के अलावा प्रति 100 रुपए के खर्च पर 2 रिवॉर्डप्वाइंट्स मिलेंगे. यूटिलिटी और इंश्योरेंस कैटिगरी में खर्च करने पर प्रति 100 रुपए पर एक रिवॉर्डप्वाइंट मिलेगा. अगर इस कार्ड से एक साल में 2 लाख का ट्रांजैक्शन किया जाता है तो 2000 बोनस रिवॉर्डप्वाइंट मिलेंगे. उसके बाद प्रति लाख खर्च करने पर 1000 बोनस रिवॉर्डप्वाइंट्स मिलेंगे. एक साल में अधिकतम 10 हजार रिवॉर्डप्वाइंट्स ही मिल सकते हैं.

एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा, फ्यूल पर सरचार्ज नहीं

रिवॉर्डप्वाइंट्स के अलावा कंप्लीमेंट्री बेनिफिट की बात करें तो डोमेस्टिक एयरपोर्ट और सलेक्टेड रेलवे स्टेशन्स पर लाउंज की सुविधा मिलेगी. बुक माय शो की मदद से टिकट बुकिंग करने पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. 2 लाख रुपए का पर्सनल एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलेगा. फ्यूल ट्रांजैक्शन पर सरचार्ज नहीं लगेगा.