फेस्टिव सीजन में ICICI बैंक ने दुकानदारों के लिए बढ़िया ऑफर पेश किया है. बिजनेस बढ़ाने में मदद करने के लिए ICICI बैंक ने डिजिटल स्‍टोर मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म (DSMP) की शुरुआती की है. यह ऑफर रिटेल दुकानदारों के लिए है. इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए किराना स्टोर वाले बिलिंग से लेकर पीओएस (PoS), क्‍यूआर कोड (QRCode) या पेमेंट लिंक्‍स (Payment Links) के जरिए मिलने वाले भुगतान तक सबकुछ मैनेज कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI बैंक के इस प्लेटफॉर्म के जरिए दुकानदार अपनी किराना दुकान (Grocery Shop) को ऑनलाइन स्‍टोर (Online Store) में बदल सकते हैं. ऐसे करते ही उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर्स मिलने शुरू हो जाएंगे. बैंक के मुताबिक, कोई भी दुकानदार eazypay ऐप के जरिए PoS मशीन के लिए अप्‍लाई करते समय ही डिजिटल स्‍टोर मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म के लिए भी आवेदन कर सकता है. 

ऐप के लिए करें अप्‍लाई

डिजिटल प्‍लेटफॉर्म में तीन ऐप्‍लीकेशन दी गई हैं. इनमें eazystore mobile app दुकानदार को 30 मिनट के अंदर अपनी दुकान को ऑनलाइन स्‍टोर में बदलने की सुविधा देता है. वहीं, eazybilling app के जरिए UPI या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए भुगतान का रिकॉर्ड रखता है. दुकानदार इस ऐप के जरिए इंवेंट्री और ऑर्डर को भी मैनेज कर सकते हैं. eazybilling ऐप में सेल्‍स, प्रॉफिट, GST के अलावा कई तरह की रिपोर्ट तैयार करने का विकल्‍प भी मिलेगा. 

डिस्‍ट्रीब्‍यूटर को भी भेज सकेंगे ऑर्डर

तीसरे eazysupply app के जरिए दुकानदार अपने थोक विक्रेता या डिस्‍ट्रीब्‍यूटर को ऑनलाइन ऑर्डर भेज सकता है. इससे दुकानदार के समय की बचत होगी. साथ ही छोटे दुकानदारों को सप्‍लायर की तरफ से मिलने वाले कई तरह के प्रमोशन और डिस्‍काउंट का भी फायदा मिलेगा. बैंक के सेल्‍फ-एम्‍प्‍लॉयड सेगमेंट के हेड पंकज गाडगिल के मुताबिक, इससे दुकानदारों को नए ग्राहकों तक पहुंचने में आसानी होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

1 करोड़ किराना दुकानों को ऑनलाइन स्‍टोर में बदलने का लक्ष्य

पंकज गाडगिल के मुताबिक, कोरोना वायरस संकट के दौर में ग्राहक रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने के लिए कॉन्‍टैक्‍टलेस, आसान और डिजिटल सॉल्‍यूशंस को तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में इस तरह के प्‍लेटफॉर्म की बहुत ज्‍यादा जरूरत महसूस की जा रही थी. हमारे नए प्‍लेटफॉर्म की मदद से दुकानदारों को बिना ज्‍यादा मशक्‍कत के अपनी किराना दुकान को मॉडर्न स्‍टोर में तब्‍दील करने में मदद मिलेगी. बैंक ने इस नए प्‍लेटफॉर्म के जरिए 1 करोड़ किराना दुकानों को ऑनलाइन स्‍टोर में बदलने का लक्ष्‍य रखा है.