Mutual Fund e-ATM Service: ICICI बैंक ने म्यूचुअल फंड के लिए e-ATM सेवा शुरू कर दी है. e-ATM सेवा के जरिए आपका पैसा झट से अकाउंट में आ जाता है. अब आपको म्यूचुअल फंड के पैसे के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि कस्टमर का जो भी अकाउंट म्यूचुअल फंड से लिंक रहेगा, उस खाते में 30 मिनट के अंदर पैसा जमा हो जाता है. सेल ऑर्डर का काम पूरा होता ही कस्टमर के खाते में 30 मिनट के अंदर पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. 

ICICI Direct ने शुरू की सेवा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICIdirect की इस e-ATM सेवा के जरिए आपके खाते में म्यूचुअल फंड का पैसा चुटकी में आ जाएगा. म्यूचुअल फंड के रिडीम होने के बाद पैसा मिलने से उसे किसी दूसरे निवेश में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

काम की खबर: खुल गया एक और नया बैंक, घर बैठे मिलेंगी ज्यादा ब्याज समेत ये सुविधाएं

कौन इस सेवा का उठा सकता है फायदा

ICICI Securities के मुताबिक, कोई भी भारतीय नागरिक जो इक्विटी, डेट और लिक्विड स्कीम में डीमैट यूनिट्स के जरिए निवेश करता हो, उसे इस सुविधा का लाभ मिलेगा. बता दें कि कुछ एसेट मैनेजमेंट कंपनियां लिक्विड फंड पर e-ATM की सुविधा दे रही हैं. 

ICICIdirect का e-ATM भी बैंकों के एटीएम की तरह हैं, जहां से कोई भी ग्राहक 30 मिनट के भीतर अपना पैसा निकाल सकता है. जो ग्राहक डीमैट फॉर्म में अपने म्युचअल फंड में रखते हैं, वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.