ICICI बैंक ने डॉक्‍टर्स के लिए एक खास प्रोडक्‍ट ‘सैल्यूट डॉक्टर्स’ (Salute Doctors) लॉन्‍च किया है. इनमें डॉक्‍टर्स को 10 करोड़ रुपये तक का आसान लोन मिल सकता है. साथ ही उन्‍हें बैंक की कई वैल्‍यू एडेड सर्विसेज का भी फायदा मिलेगा. बैंक डॉक्टर, मेडिकल स्‍टूडेंट, सीनियर मेडिकल एडवाइजर से लेकर अस्पताल या क्लिनिक के मालिक तक हरेक के लिए कस्टमाइज्ड बैंकिंग के साथ-साथ वैल्‍यू एडेड सर्विसेज ऑफर कर रहा है. डॉक्टरों को कई बैंकिंग सर्विसेज एक कम्‍प्‍लीट प्रोडक्‍ट के रूप में मिलेंगी. इनमें पर्सनल, कॉमर्शियल बैंकिंग के लिए प्रीमियम सेविंग्‍स एंड करंट अकाउंट की सुविधा के अलावा होम, ऑटो, पर्सनल, एजुकेशन, मेडिकल इक्विपमेंट, क्लिनिक या अस्पताल और बिजनेस के लिए आसान लोन शामिल है.  

10 करोड़ तक प्री-अप्रूव्‍ड लोन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI बैंक के मुताबिक, डॉक्टर्स को बैंक की तरफ से मॉर्गेज लोन की सुविधा है. जो बैंक के कस्‍टमर नहीं है, उन्‍हें भी 5 करोड़ रुपये तक लोन मिल सकता है. इसमें होम लोन, होम लोन बैलेंस ट्रांसफर, प्रॉपर्टी पर लोन और क्लिनिक या अस्पताल की खरीद, कंस्‍ट्रक्‍शन या विस्तार के लिए लोन लिया जा सकता है.

डॉक्‍टर बैंक की वेबसाइट के जरिए मॉर्गेज लोन के लिए डिजिटली अप्‍लाई कर सकते हैं. बैंक के प्री-अप्रव्‍ड कस्‍टमर्स को 10 करोड़ रुपए तक के लोन की तुरंत मंजूरी मिल जाएगी. वहीं, बैंक सभी डॉक्‍टरों को मेडिकल इक्विपमेंट के लिए लोन की सुविधा दे रहा है. इसके तहत 10 करोड़ रुपए तक का मेडिकल इक्विपमेंट लोन मिल सकेगा. वे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 567677 पर एसएमएस ‘HCF’ कर सकते हैं. 

बिना कोलेटरल 40 लाख तक का लोन 

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन के तहत डॉक्‍टरों को बिना कोलैटरल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और अन्‍य कारोबारी खर्चों के लिए 40 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है. इसमें प्री-अप्रूव्‍ड कस्‍टमर्स को तुरंत लोन डिस्‍बर्स किया जाएगा. वहीं, बैंक 25 लाख रुपये तक डिजिटल पर्सनल लोन भी देता है. डॉक्‍टर्स आईमोबाइल पे ऐप या इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म जरिए डिजिटल रूप से इस लोन का फायदा उठा सकते हैं. लोन अमाउंट तुरंत डिस्‍बर्स हो जाएगा.  

इसके अलावा, मेडिकल एजुकेशन के लिए बैंक ‘डॉक्टर सेलेक्ट आईस्मार्ट एजुकेशन लोन’ ऑफर करता है. इसमें भारत या विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए लोन लिया जा सकता है. वहीं, बैंक डॉक्‍टरों के लिए 50 लाख रुपये तक का ऑटो लोन भी ऑफर करता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें