ICICI बैंक ने देश के निर्यातको और आयातकों के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ट्रेड इमर्ज (Trade Emerge) को लॉन्च करने की घोषणा की है. यह प्लेटफॉर्म एक्सपोर्टर्स और इम्पोर्टर्स को व्यापक डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ कई वैल्यू एडेड सर्विस की पेशकश करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI बैंक ने कहा कि अपनी तरह के पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में एक्पोर्टर्स और इम्पोर्टर्स को 181 देशों में 15 मिलियन से अधिक ग्लोबल बायर्स और सेलर्स की वैरिफाइड डीटेल्स मिलेगी. व्यापारियों के लिए यह प्लेटफॉर्म कई सेवाओं के लिए सिंगल टच प्वाइंट होगा.

इन सुविधाओं का मिलेगा फायदा

बैंक ने बताया कि एक्सपोर्टर्स और इम्पोर्टर्स को Trade Emerge में बैंकिंग सेवाओं में चालू/सेविंग अकाउंट की पेशकश, व्यापक ट्रेड सर्विस (लेटर ऑफ क्रेडिट, बैंक गारंटी, ट्रेड क्रेडिट आदि), डिजिटल सॉल्यूशन्स जैसे कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग और ट्रेड ऑनलाइन, पेमेंट और कलेक्शन सॉल्यूशन्स और क्रेडिट कार्ड आदि की सुविधा मिलती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

वहीं इसके अलावा व्यापारियों को वैल्यू एडेड सर्विस में 181 देशों में लगभग 15 मिलियन बायर्स और सेलर्स का ट्रेड डेटाबेस भी मिलता है. इसमें शिपमेंट बुकिंग और लास्ट मील ट्रैकिंग के लिए रसद समाधान और समुद्री बीमा सेवाएं सभी एक ही विंडों के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध हैं. ये सेवाएं अपने संबंधित क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले भागीदारों के माध्यम से प्रदान की जाती हैं.

बैंक EXIM व्यापार में हुआ सुधार

ICICI बैंक ने मंगलवार को कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अपने EXIM ट्रेड लेनदेन में मार्केट शेयर में सुधार किया है. बैंक ने कहा कि देश के एक्सपोर्ट में सुधार के साथ ही इसे और आगे बढ़ाना है. 

ICICI बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विशाखा मुले ने कहा कि EXIM ट्रेड में बैंक का मार्केट शेयर सितंबर तिमाही में कुल प्रवाह का 7.5 फीसदी हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह कुल प्रवाह का 6 फीसदी था. 

मुले ने कहा कि मांग और सरकार की उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) स्कीम के तहत हो रहे निवेश के कारण देश के निर्यात में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे बैंक को अपना हिस्सा और बढ़ाने में मदद मिलेगी.